[ad_1]
CUET UG 2024 Registration Complete: इस साल की सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 से 31 मई 2024 के बीच किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन पूरे हो चुके हैं और अब स्टूडेंट्स को आगे की प्रक्रिया का इंतजार है. इस क्रम में पहले सिटी इंटिमेशन स्लिप रिलीज होगी और उसके बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. रजिस्ट्रेशन पूरे हो चुके हैं और ऐसे में ये आंकड़ा सामने आ रहा है कि इस साल पिछली साल की तुलना में कम कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल करीब डेढ़ लाख कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
इस मामले में हुई बढ़ोत्तरी
कुल कैंडिडेट्स के रजिस्ट्रेशन की संख्या कम हुई है लेकिन प्रति स्टूडेंट ज्यादा पेपर ऑप्ट करने की संख्या में वृद्धि हुई है. इस बार नंबर ऑफ टेस्ट चुनने की संख्या पिछले साल से डबल हुई है. ये 28 लाख से करीब 58 लाख पहुंच गई है. बता दें कि एक सीयूईटी यूजी कैंडिडेट को अधिकतम 6 विषय चुनने की आजादी होती है (पिछले साल ये 10 ). ऐसे में इन कैंडिडेट्स ने इस बार ज्यादा विषय ऑप्ट किए हैं. पिछले साल ये संख्या 2.3 थी और इस साल 4.3 पहुंच गई है.
ये विषय बने पहली पसंद
इंग्लिश विषय छात्रों की पहली पसंद बनकर उभरा है और करीब 75 प्रतिशत छात्र जिन्होंने सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन किया है, ने इस विषय को चुना है. साइंस और लैंग्वेज के पेपरों को अधिक स्टूडेंट्स ने सेलेक्ट किया है. वहीं कॉमर्स, सोशल साइंस और ह्यूमैनिटीज के पेपर कम छात्रों ने चुना है. इंग्लिश के लिए रिकॉर्ड आवेदन आए हैं जिसे 10 लाख से अधिक छात्रों ने चुना है.
इस साल हुए कम आवेदन
साल 2023 की तुलना में इस बार टोटल रजिस्ट्रेशन कम हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल 13.4 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. जबकि साल 2023 में ये संख्या 14.9 लाख पहुंची थी. हालांकि इसके पहले साल यानी साल 2022 में ये संख्या काफी कम ती और कुल 9.9 लाख कैंडिडेट्स ने ही रजिस्ट्रेशन कराया था.
यह भी पढ़ें: इस तारीख पर जारी होगी सीयूईटी यूजी की सिटी इंटिमेशन स्लिप, एडमिट कार्ड को लेकर अपडेट पढ़ें यहां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link