इस सस्ते शेयर ने 6 महीने में किया पैसा डबल, अब सरकार से मिला कंपनी को मोटा ऑर्डर

[ad_1]

<p>इस साल कई शेयर मल्टीबैगर बने हैं और अपने निवेशकों के लिए कमाई का शानदार जरिया साबित हुए हैं. एक ऐसा ही शेयर है पावर कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड का, जो पहले ही चंद महीनों में अपने निवेशकों के पैसे को डबल से ज्यादा कर चुका है. अब कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद शेयरों के भाव में लगातार तेजी का दौर फिर से लौट आया है.</p>
<h3>मिला इतने करोड़ का ऑर्डर</h3>
<p>एसजेवीन लिमिटेड की एक सब्सिडियरी है एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी. सरकारी कंपनी के साथ इसका ही पावर पर्चेज एग्रीमेंट हुआ है. सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से मिले इस काम के तहत एसजेवीन लिमिटेड की सब्सिडियरी को 200 मेगावाट क्षमता वाला ग्रिड कनेक्टेड विंड पावर प्रोजेक्ट तैयार करना है. पावर प्रोजेक्ट की लागत करीब 1,400 करोड़ रुपये है.</p>
<h3>अभी इतना है एक शेयर का भाव</h3>
<p>ऑर्डर मिलने के बाद एसजेवीएन के शेयरों में हरियाली लौट आई. शुक्रवार को शेयर 1 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 76 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि अभी यह अपने 52-वीक के हाई लेवल से नीचे चल रहा है. इस शेयर ने सितंबर के तीसरे सप्ताह में 83.65 रुपये का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर बनाया था. कुछ नरमी के बाद अब फिर तेजी लौटी है.</p>
<h3>6 महीने में आई इतनी तेजी</h3>
<p>हाल-फिलहाल की नरमी के चलते छोटे अंतराल में एसजेवीएन लिमिटेड का रिटर्न कोई खास नहीं है. इसके भाव में एक महीने के हिसाब से महज 1.47 फीसदी की और 5दिनों के हिसाब से 1.81 फीसदी की तेजी है. वहीं 6 महीने के हिसाब से देखने पर शेयर शानदार मल्टीबैगर साबित होता है. बीते 6 महीने के हिसाब से यह शेयर अभी 113 फीसदी से ज्यादा की तेजी में है. यानी 6 महीने में इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को डबल से भी ज्यादा किया है.</p>
<h3>कंपनी का बाजार पूंजीकरण</h3>
<p>इस कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 29,910 करोड़ रुपये है. शेयर का 52-सप्ताह का निचला स्तर 30.40 रुपये है. उसका पीई रेशियो 29.88 और डिविडेंड यील्ड 2.33 फीसदी है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="नहीं रहे करेंसी संकट से निकालने वाले एस वेंकटरमणन, RBI के पूर्व गवर्नर का हुआ निधन" href="https://www.abplive.com/business/former-rbi-governor-s-venkitaramanan-who-saved-india-during-currency-crisis-passes-away-2540177" target="_blank" rel="noopener">नहीं रहे करेंसी संकट से निकालने वाले एस वेंकटरमणन, RBI के पूर्व गवर्नर का हुआ निधन</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *