इस सप्ताह डिविडेंड से कमाने का मौका, शिपिंग कॉरपोरेशन और मेट्रो ब्रांड्स जैसे नाम शामिल

[ad_1]

Share Market News: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दो महीने लगभग गुजर चुके हैं. स्वाभाविक है कि पहली तिमाही के लिए लगभग कंपनियों ने तिमाही का परिणाम जारी कर दिया है और उन्होंने डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. उसके बाद धीरे-धीरे अब सभी शेयरों के एक्स-डिविडेंड करीब आ रहे हैं. सैकड़ों शेयर के एक्स-डिविडेंड डेट गुजर चुके हैं ओर सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान भी दर्जनों की बारी आ रही है.

कई बड़ी कंपनियों के शेयर शामिल

अगला सप्ताह डिविडेंड के लिहाज से कमाई करने के मामले में शेयर बाजार के निवेशकों के लिए जबरदस्त साबित होने जा रहा है, क्योंकि इस सप्ताह के दौरान कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं. इस दौरान टानला प्लेटफॉर्म्स और सीएमएस इंफोसिस्टम्स जैसे मल्टीबैगर शेयर, शिपिंग कॉरपोरेशन समेत करीब 50 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे.

इस सप्ताह एक्स-डिविडेंड होने वाले सभी शेयरों की लिस्ट…

28 अगस्त (सोमवार): बन्नारी अम्मन शुगर्स लिमिटेड और प्रिसिजन वायर्स इंडिया लिमिटेड.

29 अगस्त (मंगलवार): बिड़ला कॉरपोरेशन लिमिटेड, एलनेट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, जीएमएम फौडलर लिमिटेड, मैसूर पेट्रो केमिकल्स, पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन और तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक.

30 अगस्त (बुधवार): सीएमएस इन्फो सिस्टम्स, आयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड, एसकेएम एग प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट (इंडिया) लिमिटेड और टानला प्लेटफॉर्म्स.

31 अगस्त (गुरुवार): बायड फिनसर्व, बी एंड ए पैकेजिंग इंडिया, एक्लेर्क्स सर्विसेज, गीसी वेंचर्स, कामा होल्डिंग्स, एनएमडीसी लिमिटेड, सिगाची इंडस्ट्रीज, यूनो मिंडा और स्वास्तिक सेफ डिपॉजिट एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड.

01 सितंबर (शुक्रवार): एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, अरविंद फैशन्स, भगेरिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, फूड्स एंड इंन्स लिमिटेड, गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, जी एन ए एक्सल्स लिमिटेड, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड, गुजरात थेमिस बायोसिन लिमिटेड, मेट्रो ब्रांड्स, एमपीआईएल कॉर्पोरेशन, एनबीसीसी ( इंडिया) लिमिटेड, पटेल इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज, पीएसपी प्रोजेक्ट्स, राम रत्न वायर्स, ऋषिरूप लिमिटेड, संसेरा इंजीनियरिंग, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एसएनएल बियरिंग्स लिमिटेड, सुपरशक्ति मेटालिक्स लिमिटेड, सूरज प्रोडक्ट्स लिमिटेड, सूर्याम्बा स्पिनिंग मिल्स, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड, थेमिस मेडिकेयर लिमिटेड, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज, वक्रांगी लिमिटेड और विनती ऑर्गेनिक्स.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: गरीबों के लिए काम कर रही सरकार, बी20 समिट में बोले पीएम मोदी- भारत में होगा सबसे बड़ा मिडल क्लास

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *