[ad_1]
Top Batters In WC 2023: विराट कोहली का वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनना तय है. इस रेस में दूर-दूर तक उन्हें टक्कर देने वाला कोई खिलाड़ी नहीं बचा है. जो खिलाड़ी उन्हें चुनौती दे सकते थे, उन सभी की टीमें सेमीफाइनल के बाद रूखसत हो चुकी हैं.
विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में अब तक 711 रन बना चुके हैं. उन्होंने सभी 10 मुकाबले खेलते हुए इतने रन बनाए हैं. इस दौरान 10 पारियों में वह तीन बार नाबाद भी रहे हैं. यह पहली बार है जब एक वर्ल्ड कप में किसी बल्लेबाज ने 700 रन का आंकड़ा पार किया है.
इस वर्ल्ड कप में विराट का बल्लेबाजी औसत देखकर भी हर कोई चकरा सकता है. विराट 101.57 की बल्लेबाजी औसत से रन जड़ रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट 90.68 रहा है. वर्ल्ड कप 2023 के 10 मैचों में 8 बार उन्होंने बड़ी पारियां खेली हैं. उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक जमाए हैं.
रेस में टक्कर देने वाले सभी बल्लेबाज बाहर
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को तीन खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा चुनौती मिल रही थी. वह तीनों खिलाड़ी सेमीफाइनल के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. इस लिस्ट में क्विंटन डिकॉक (594), रचिन रविंद्र (578) और डेरिल मिचेल (552) रन शामिल हैं. कोहली के बाद इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन जड़ने में अगले तीन स्थानों पर यही बल्लेबाज काबिज हैं. सेमीफाइऩल मुकाबलों में इन तीनों बल्लेबाजों की टीमों को हारकर वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है.
रोहित, वॉर्नर और श्रेयस भी जड़ चुके हैं 500+ रन
इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवे, छठे और सातवें क्रम पर क्रमशः रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. रोहित शर्मा अब तक 552 रन जड़ चुके हैं. वह कोहली से 160 रन पीछे चल रहे हैं. हिटमैन के बाद डेविड वॉर्नर (528) और श्रेयस अय्यर (526) भी इस वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link