इस राज्य में लोगों को डबल फायदा, एलपीजी सिलेंडर पर मिलेगी इतनी ज्यादा छूट

[ad_1]

<p>महंगाई की मार से परेशान हो रहे आम लोगों को पिछले कुछ दिनों में लगातार राहतें मिली हैं. सरकारें आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए सक्रियता से दखल देने लगी हैं. इस सिलसिले में पहले केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी का ऐलान किया. उसके बाद राज्य सरकारें भी अपनी ओर से प्रयास करने लग गई हैं.</p>
<h3>राज्य सरकार देगी अतिरिक्त सब्सिडी</h3>
<p>केंद्र सरकार के द्वारा ऐलान की गई सब्सिडी का लाभ पूरे देश के ग्राहकों को मिलेगा. वहीं गोवा के लोगों को अब डबल फायदा होने जा रहा है. केंद्र सरकार के बाद गोवा की राज्य सरकार ने भी अपनी ओर से एलपीजी सिलेंडर पर अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान किया है. इससे गोवा के लोगों को अब एलपीजी सिलेंडर काफी कम भाव में मिलने वाले हैं.</p>
<h3>ऐसे ग्राहकों को मिलेगी डबल सब्सिडी</h3>
<p>गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री श्रीपाद वाई नाइक ने एक दिन पहले पणजी में एलपीजी सिलेंडर पर वित्तीय मदद की योजना The Chief Minister’s Financial Assistance for Refilling of LPG Cylinders Scheme की शुरुआत की. इसके तहत पात्र लोगों को राज्य सरकार की तरफ से सिलेंडर भराने पर हर महीने 275 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. इस सब्सिडी का लाभ वैसे ग्राहकों को मिलेगा, जिनके पास अंत्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड है.</p>
<h3>गोवा के लोगों को मिलेगी इतनी छूट</h3>
<p>गोवा के मुख्यमंत्री ने साफ किया कि यह सब्सिडी केंद्र सरकार के सब्सिडी के ऊपर से है. यानी गोवा सरकार से मिलने वाली सब्सिडी का लाभ पाने वाले लोगों को केंद्र सरकार की ओर से घोषित सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया था. इसका मतलब हुआ कि गोवा के अंत्योदय अन्न योजना के राशन कार्ड धारकों को अब एलपीजी सिलेंडर पर 475 रुपये की सब्सिडी का लाभ मिलेगा.</p>
<h3>पीएम मोदी ने दिया रक्षाबंधन का गिफ्ट</h3>
<p>आपको बता दें कि प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी का ऐलान करते हुए उसे रक्षाबंधन का गिफ्ट बताया था. यह घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दरों अब तक की सबसे बड़ी एकमुश्त छूट है. उससे पहले सिर्फ पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही 200-200 रुपये की सब्सिडी मिल रही थी. सब्सिडी के नए ऐलान के बाद पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400-400 रुपये की छूट का लाभ मिलेगा.</p>
<h3>कमर्शियल सिलेंडर के भी दाम कम</h3>
<p>घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी का ऐलान करने के बाद कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम को भी कम किया है. सरकार तेल व गैस विपणन कंपनियों ने महीने के पहले दिन 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 158 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया. उसके बाद अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम होकर 1,522.50 रुपये रह गई है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="एक साल में साढ़े चार गुना रिटर्न… बैंक में नहीं, बाजार में होता है, इस शेयर को ही देख लीजिए" href="https://www.abplive.com/business/best-multibagger-stocks-share-of-rail-vikas-nigam-jumps-more-than-4-times-in-one-year-2485708" target="_blank" rel="noopener">एक साल में साढ़े चार गुना रिटर्न… बैंक में नहीं, बाजार में होता है, इस शेयर को ही देख लीजिए</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *