इस राज्य में इंटर पास के लिए 11 हजार पद पर चल रही है भर्ती, ऐसे मिलेगी सरकारी नौकरी

[ad_1]

Government Job 2023: कई सरकारी नौकिरयां ऐसी होती हैं जिनके लिए 12वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं. ऐसी ही बंपर भर्ती बिहार राज्य में निकली है जिसके अंतर्गत 11 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे. आवेदन काफी समय से हो रहे हैं और अब कुछ ही दिनों में अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए अगर इच्छुक और योग्य होने के बावजूद किसी वजह से अगर अभी तक फॉर्म न भर पाए हों, तो अब अप्लाई कर दें. ये भर्तियां सेकेंड इंटर लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जाम 2023 के माध्यम से भरी जाएंगी.

जानते हैं इनसे जुड़े जरूरी डिटेल

  • ये रिक्तियां बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने निकाली हैं और इंटर पास युवाओं के लिए हैं.
  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 11098 पद पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.
  • ये आवेदन बीएसएससी सेकेंड इंटर लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए मांगे गए हैं.
  • इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स की बहुत से पद पर नियुक्ति पाएंगे जैसे क्लर्क, स्टेनोग्राफर, डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि.
  • आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हो और उसकी उम्र 18 से 37 साल के बीच हो.
  • सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. पहले प्रिलिमिनेरी टेस्ट होगा. उसके बाद मुख्य परीक्षा ली जाएगी और अंत में स्किल टेस्ट होगा. पहली दो परीक्षाएं लिखित हैं.
  • आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 540 रुपये फीस देनी होगी.
  • महिला, एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी के लिए फीस 135 रुपये है.
  • दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स के लिए भी फीस 540 रुपये है.
  • आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट का पता ये है – bssc.bihar.gov.in.
  • इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 नवंबर 2023 है.  

यह भी पढ़ें: BEL से लेकर BSSC तक यहां निकली हैं 18 हजार पद पर सरकारी नौकरी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *