<p>ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को बाजार नियामक सेबी से कड़ी चेतावनी मिली है. बाजार नियामक ने कंपनी को शुक्रवार को एडमिनिस्ट्रेटिव वॉर्निंग दी, जिसके बारे में खुद कंपनी ने शेयर बाजारों को अवगत कराया.</p>
<h3>दिसंबर में पूरी हुई थी सेबी की जांच</h3>
<p>सेबी की यह वॉर्निंग आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के बुक व अकाउंट की इंस्पेक्शन के बाद आई है. बाजार नियामक ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की मर्चेंट बैंकिंग एक्टिविटीज के सभी बुक्स व रिकॉर्ड्स की इंस्पेक्शन की थी, जो दिसंबर 2023 में पूरी हुई थी. उसके बाद अब नियामक ने एडमिनिस्ट्रेटिव वॉर्निंग दी है.</p>
<h3>अभी इतना है एक शेयर का भाव</h3>
<p>आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड शेयर बाजार पर लिस्टेड ब्रोकरेज व मर्चेंट बैंकिंग कंपनी है. शुक्रवार को बीएसई पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शेयर 1.18 फीसदी के नुकसान के साथ 751.80 रुपये पर बंद हुआ था. जल्दी ही आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की शेयर बाजार से डिलिस्टिंग होने वाली है.</p>
<h3>शेयर बाजार से डिलिस्टिंग का प्रस्ताव</h3>
<p>आईसीआईसीआई बैंक ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को शेयर बाजार से हटाने के बारे में पिछले साल जून में एक प्रस्ताव पेश किया था. प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. शेयर बाजार से डिलिस्टिंग के बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज फिर से आईसीआईसीआई बैंक की 100 फीसदी सब्सिडियरी बन जाएगी.</p>
<h3>शेयर स्वैप के जरिए होगी डील</h3>
<p>आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का आईपीओ साल 2018 में अप्रैल महीने में आया था. उस समय आईसीआईसीआई बैंक ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच दी थी. अब डिलिस्टिंग का सौदा शेयर स्वैप के जरिए करने की योजना है. शेयर स्वैप डील में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयरधारकों को हर 100 शेयर के बदले आईसीआईसीआई बैंक के 67 शेयर मिलेंगे. सौदे को एनसीएलटी से भी हरी झंडी मिल चुकी है.</p>
<p>आईसीआईसीआई बैंक का शेयर अभी हजार रुपये से ऊपर चल रहा है. शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का भाव 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 1,089.50 रुपये पर बंद हुआ था.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="करोड़ों लोगों को होगी दिक्कत, नहीं कर पाएंगे ऐप या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल" href="https://www.abplive.com/business/sbi-yono-app-internet-and-digital-banking-are-down-today-bank-share-this-update-2646528" target="_blank" rel="noopener">करोड़ों लोगों को होगी दिक्कत, नहीं कर पाएंगे ऐप या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल</a></strong></p>
Source link