इस बैंक में निकली ट्रेनी क्लर्क सहित कई पद पर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई


MSC Bank Recruitment 2023: महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार बैंक में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट mscbank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की शुरुआत 10 अक्टूबर से हो चुकी है. अभ्यर्थी अभियान के लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न पद भरे जाने हैं. अभियान के तहत ट्रेनी क्लर्क के 107 और ट्रेनी जूनियर के 45 पद पर भर्ती की जाएगी. वहीं, ऑफिसर और स्टेनो टाइपिस्ट का 1-1 भरा जाएगा. ये अभियान कुल 153 पद भरने के लिए चल रहा है.

जरूरी योग्यता

इस भर्ती अभियान के तहत ट्रेनी जूनियर ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी विषय में कम से कम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट व एक विषय के रूप में मराठी के साथ मैट्रिक परीक्षा पास होना चहिए. वहीं, JAIIB/CAIIB पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

उम्र सीमा

इस भर्ती के तहत ट्रेनी जूनियर ऑफिसर के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 23 से लेकर 32 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. जबकि ट्रेनी क्लर्क पद के लिए उम्र सीमा 21 से लेकर 28 वर्ष और स्टेनो टाइपिस्ट के लिए 23 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

ट्रेनी जूनियर और स्टेनो टाइपिस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 1770 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि ट्रेनी क्लर्क के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये रखा गया है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड / मोबाइल वॉलेट के जरिए कर सकते हैं.

ये हैं जरूरी तारीखें

  • आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 10 अक्टूबर, 2023
  • आवेदन करने की लास्ट डेट: 30 अक्टूबर 2023
  • आवेदन पत्र में सुधार करने की लास्ट डेट: 30 अक्टूबर 2023
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालने की लास्ट डेट: 14 नवंबर 2023

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन

यह भी पढ़ें- ये हैं पाकिस्तान की टॉप यूनिवर्सिटी, एक विश्वविद्यालय ने तो सालों पहले शुरू कर दिया था ये कोर्स…

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *