इस बैंक में तो नहीं है आपका भी अकाउंट? जल्द कर लें ये काम, वर्ना बंद हो जाएगा खाता

[ad_1]

बैंक में अकाउंट होना आज के समय में जरूरी हो गया है. उसके बिना लोगों के लिए लेन-देन करना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में सोचिए कि अगर आपका बैंक अकाउंट अचानक बंद हो जाए तो आपकी क्या हालत होगी? हालांकि बैंक अकाउंट यूं ही बंद नहीं हो जाते, लेकिन अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक जरूरी मैसेज है.

अगले महीने से बंद हो जाएगा खाता

पंजाब नेशनल बैंक लगातार अपने सभी ग्राहकों को अलर्ट भेज रहा है. देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे अगस्त महीना समाप्त होने से पहले केवाईसी अपडेट करा लें. जिन ग्राहकों ने केवाईसी अपडेट नहीं कराया है और वे आगे भी 31 अगस्त 2023 तक ऐसा नहीं कराते हैं, तो अगले महीने से उनका बैंक अकाउंट काम करना बंद कर देगा.

दो-दो बार नोटिस भेज चुका बैंक

पीएनबी ने कहा है कि उसने उन सभी ग्राहकों को दो-दो बार नोटिस भेजा है, जिनके बैंक अकाउंट में केवाईसी अपडेटेड नहीं है. ऐसे सभी ग्राहकों को बैंक की ओर से उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इस संबंध में मैसेज के जरिए दो बार रिमाइंडर भेजे गए हैं. इसके अलावा बैंक ने रजिस्टर्ड एड्रेस पर दो-दो बार नोटिस भी भेजा है.

रिजर्व बैंक ने दिया है निर्देश

बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी को अपडेट कराने की डेडलाइन 31 अगस्त 2023 है. डेडलाइन पार होने से पहले जिन ग्राहकों ने केवाईसी को अपडेट नहीं कराया, 1 सितंबर से उनके बैंक खातों से लेन-देन नहीं हो पाएगा. पीएनबी का कहना है कि वह केवाईसी पर रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सभी ग्राहकों से ऐसा करने को कह रहा है.

ग्राहकों को करना है ये काम

पीएनबी के सभी ग्राहकों को केवाईसी अपडेशन का काम 31 मार्च तक कराना था. उस समय तक केवाईसी अपडेट नहीं कराने वाले ग्राहकों को बैंक ने 31 अगस्त तक का समय दिया है. इस प्रक्रिया के तहत अगर ग्राहक की सूचनाओं जैसे पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि कुछ भी बदला हो तो उसे प्रूफ जमा कराते हुए अपडेट कराना है. अगर कोई बदलाव नहीं हुआ है तो ग्राहक बैंक को ईमेल या पत्र भेजकर अथवा ब्रांच जाकर बता सकता है कि कोई बदलाव नहीं हुआ है. इन स्थितियों में कोई कागज लगाने की जरूरत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: एक महीने में इस शेयर ने दिया इतना रिटर्न कि बैंक एफडी में लग जाते 10-12 साल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *