इस बैंक के अकाउंट में नहीं, शेयर में लगाएं पैसा… हर साल कर देता है डबल

[ad_1]

<p>भारत में अभी भी ज्यादातर निवेशक बचत व निवेश के लिए बैंकों का रुख करते हैं. वे अमूमन सेविंग अकाउंट और एफडी का सहारा लेते हैं, जबकि उन्हें इन साधनों में बेहद मामूली रिटर्न मिल पाता है. उसके बजाय अगर पैसे उसी बैंक के शेयरों में लगाएं जाएं तो कई गुना बेहतर रिटर्न मिल सकता है.</p>
<p>आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे बैंक के बारे में, जिसने शेयर बाजार में लगातार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जिन निवेशकों ने उस बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाया या एफडी में पैसों को पार्क किया, उनके पैसे डबल होने में अभी सालों लगेंगे, जबकि दूसरी ओर उसी बैंक के शेयरों में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स के पैसे कई गुना बढ़ चुके हैं.</p>
<h3>इस शेयर का शानदार प्रदर्शन</h3>
<p>यह कहानी है इंडियन बैंक की. आज इस बैंक का शेयर 0.52 फीसदी के नुकसान के साथ 381 रुपये पर बंद हुआ. वहीं बीते 5 दिनों में इसके भाव में करीब 12 फीसदी की तेजी आई है. पिछले एक महीने के दौरान इंडियन बैंक के शेयरों के भाव में 23 फीसदी की तेजी आई है, जबकि पिछले छह महीने में इसका भाव करीब 35 फीसदी मजबूत हुआ है.</p>
<h3>साल भर में पैसे हुए डबल</h3>
<p>यह शेयर बीते एक साल में मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में इंडियन बैंक के शेयर का रिटर्न करीब 110 फीसदी रहा है. मतलब इसके शेयरों में पैसे लगाने वालों को साल भर में ही डबल रिटर्न मिल गया. वहीं 3 साल में इसने 6 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है. एफडी में सबसे बेहतर स्थिति में भी पैसे को डबल होने में 10 से 12 साल लग जाएंगे.</p>
<h3>रिस्क से तय होती है पसंद</h3>
<p>हालांकि एफडी या इक्विटी/शेयर बाजार, यह निवेशकों की पसंद पर निर्भर करता है. निवेशक अपनी पसंद, अपने वित्तीय लक्ष्य और रिस्क उठाने की अपनी क्षमता के आधार पर निवेश के माध्यम का चयन करते हैं. एफडी को इक्विटी की तुलना में कम रिस्की माना जाता है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:<a title=" सरकार के लिए हीरा साबित हुआ GeM, करा चुका है 45 हजार करोड़ की बचत" href="https://www.abplive.com/business/government-e-portal-gem-helped-to-save-over-45-thousand-crores-since-its-inception-2471056" target="_blank" rel="noopener"> सरकार के लिए हीरा साबित हुआ GeM, करा चुका है 45 हजार करोड़ की बचत</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *