[ad_1]
MPBOSE Class 10th & 12th Exam 2024 Dates Out: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2024 की तारीखें जारी कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की एमपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. संक्षिप्त में जानकारी यहां चेक की जा सकती है.
कब से होंगे एग्जाम
एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं इस बार 5 फरवरी से शुरू हो जाएंगी और 28 फरवरी 2024 तक चलेंगी. वहीं बारहवीं के एग्जाम 6 फरवरी के दिन शुरू होंगे और 5 मार्च 2024 तक चलेंगे. दसवीं की परीक्षा के पहले दिन हिंदी का एग्जाम होगा और आखिरी दिन एनक्यूएसएफ और एआई के पेपर होंगे.
इसी तरह बारहवीं की परीक्षा के पहले दिन हिंदी का एग्जाम होगा और आखिरी दिन छात्र उर्दू और मराठी के पेपर देंगे.
क्या होगी टाइमिंग
एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे के बीच आयोजित करायी जाएंगी. कैंडिडेट्स को एग्जाम से कम से कम एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. ये भी जान लें कि 8.45 के बाद केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. एग्जाम शुरू होने से दस मिनट पहले आंसर-शीट और पांच मिनट पहले क्वेश्चन बुकलेट दी जाएगी.
इस बार जल्दी हो रहे हैं एग्जाम
इस बार एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं पिछले सालों की तुलना में जल्दी आयोजित की जा रही हैं. पहले एग्जाम मार्च महीने में होते थे और अब इस साल परीक्षा फरवरी के महीने में ही हो रही है. अगले साल होने वाले चुनावों के मद्देनजर एग्जाम जल्दी आयोजित किए जा रहे हैं, ऐसा अनुमान है. इस बार डेटशीट भी हर साल की तुलना में जल्दी रिलीज की गई है. लेटेस्ट अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें: SSC स्टेनोग्राफर पद के लिए नोटिस जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link