इन 3 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, अकेले ऑस्ट्रेलिया को दिला सकते हैं जीत

[ad_1]

India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में मेहमान टीम हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज हार के खतरे को टालना चाहेगी. वहीं युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम रविवार को ही सीरीज जीतने का भरसक प्रयास करेगी. 

भले ही भारतीय टीम ने मोहाली वनडे में कंगारुओं को 5 विकेट से धूल चटा दी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं. जानिए उन तीन खिलाड़ियों के बारे में, जो अकेले इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिला सकते हैं. 

1- मिचेल मार्श 

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर मिचेल मार्श मोहाली वनडे में सिर्फ एक चौका लगाकर आउट हो गए थे. हालांकि, यह सभी जानते हैं कि वह अकेले मैच का रुख पलट सकते हैं. मार्श मौजूदा वक्त में ओपनिंग करते हैं और पहली गेंद से ही बाउंड्री लगाना शुरू कर देते हैं. मार्श अगर शुरुआती 10 ओवर खेल गए थो वह मैच का पासा पलट सकते हैं. 

2- डेविड वॉर्नर 

ऑस्ट्रेलिया के अुनभवी ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वॉर्नर ने मोहाली में वनडे में अर्धशतक भी लगाया था. वॉर्नर के अनुभव और उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह इंदौर में अकेले ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिला सकते हैं. 

3- मार्कस स्टोइनिस 

मार्कस स्टोइनिस निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल कर सकते हैं. मोहाली में खेले गए पहले वनडे में स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ 29 रन बनाए थे. अगर वह अंत तक टिके रहते तो स्कोर आसानी से 300 के पास पहुंचा देते. वह बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से भी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *