[ad_1]
Motivational Quotes: व्यक्ति का व्यक्तित्व ही उसका असली गहना होता है. इंसान का व्यक्तित्व उसके स्वभाव, संवेदनशीलता और विचारों से झलकता है. आपकी बाहरी सुंदरता, दिखावा व्यक्तित्व के केवल छोर भर हैं. ये उसके सच्चे व्यक्तित्व को प्रकट नहीं करते. हर इंसान में कुछ गुण-अवगुण होते हैं लेकिन वो अपने जीवन को कैसे जीता है, दूसरो के प्रति उसके विचार कैसे हैं ये उसकी पर्सनालिटी को अच्छा और बुरा बनाते हैं.
बदलते दौर के साथ या कई बार कठिन परिस्थित में हमारा स्वभाव बदल जाता है लेकिन 2 ऐसी चीजें हैं जो बुरे समय में भी अगर आपने अपनाए रखी तो आपका व्यक्ति सूर्य की तरह सालों तक चमकेगा, करियर में लंबी रेस घोड़ा बनने के लिए इन चीजों को कभी अपने से दूर न होने दें.
जीवन में विचार और व्यवहार दो ही चीजें हैं जो
इंसान के व्यक्तित्व को निखार देती है. इसका साथ कभी न छोड़ें
आपके दोस्त, रिश्तेदार और घर वाले
आपकी हकीकत को जानते है,
उनसे झूठ बोलकर अपने
व्यक्तित्व को छोटा न करें.
अपने शब्दों में ताकत डाले,
आवाज में नहीं. क्योंकि फूल
बारिश से खिलते है तूफानों से नहीं
व्यक्तित्व में उत्थान की शक्ति है,
दमन करने की शक्ति है,
शाप देने की शक्ति है और
आशीर्वाद देने की शक्ति है.
मुश्किलों की परछाई
कितनी देर तक तेरा वजूद छुपाएगी,
तेरे व्यक्तित्व की रौशनी
अंततः चारो ओर बिखर जाएगी.
प्रशंसा से बचो, ये आपके व्यक्तित्व की अच्छाइयों
को घुन की तरह चाट जाती है.
व्यक्तित्व के विकास में
संस्कार का बड़ा योगदान होता है.
संस्कार हीन होने पर सुंदर व्यक्ति से
भी लोग दूरी बनाकर रहते है.
जीतने के लिए दुनिया को नहीं अपने आप को समझना पड़ता है
एक अच्छे सकारात्मक व्यक्तित्व से ज्यादा आकर्षक कुछ भी नहीं
इसकी खूबसूरती समय के साथ कभी फीकी नहीं पड़ती
इंसान की PERSONALITY तब
उभर कर सामने आती है जब वो
परेशानियों और मुसीबतों से घिरा होता है.
Motivational Quotes: असली आनंद आपकी इन चार चीजों में छिपा है, इनके आगे हर गम भी फीका है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link