Happy Republic Day 2024 Wishes: 26 जनवरी को देश का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. सन् 1950 में भारत के संविधान को अस्तित्व मिला था, इसीलिएइस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर अपनों को भेजें इस पर्व की शुभकामनाएं और साथ ही भेजें बधाई संदेश.
दें सलामी इस तिरंगे को
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक आप में जान है.
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ्जों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही जिंदगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के.
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है.
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी
जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही
गणतंत्र दिवस की बधाई
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना.
आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा.
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है.
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है.
प्यार करना है तो वतन से करो,
बेवफा लोगों में क्या रखा है.
75वें गणतंत्र दिवस की बधाई
ये भी पढ़ें: Food Rules: खाना पकाते और खाते समय ध्यान रखेंगे ये बातें तो नहीं होगी अन्न-धन की कमी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.