[ad_1]
<p style="text-align: justify;">केला और दूध ऐसी दो चीज है जो आम दिनों से लेकर लोग पूजा-पाठ, व्रत के दौरान भी खाते हैं. इसे सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. कई लोग इन दोनों को साथ में खाते हैं क्योंकि उनका लॉजिक है कि इसे खाने से शरीर मजबूत होता है. साथ ही शरीर को इससे कई सारे फायदे मिलते हैं. लेकिन क्या आपको इससे होने वाले नुकसान के बारे में पता है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केला और दूध कुछ लोगों के लिए फायदेमंद नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;">आयुर्वेद के मुताबिक केला और दूध कुछ लोगों के सेहत के लिए नुकसानदायक है. कहा जाता है कि यह पाचन तंत्र को गंभीर नुकसान पहुंचाता है. सिर्फ इतना ही नहीं यह शरीर में जहर की तरह काम करता है. केला और दूध साथ में खाने से पेट में गैस की समस्या शुरू हो जाती है. केला और दूध साथ में खाने के फायदे हैं तो काफी ज्यादा नुकसानदायक भी है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>केला और दूध खाने से होने वाले नुकसान</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अस्थमा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अस्थमा के मरीजों को केला और दूध साथ में बिल्कुल नहीं खाना चाहिए. क्योंकि इससे कफ की परेशानी बढ़ सकती है. और समझ सकते हैं कि अस्थमा वाले को कफ की परेशानी बढ़ने से कई तरह की दिक्कत हो सकती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पाचन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर किसी व्यक्ति को पेट संबंधी गड़बड़ी है तो उन्हें केला और दूध साथ में मिलाकर भूल से भी नहीं खाना चाहिए. क्योंकि यह पेट में पाचन संबंधी गंभीर दिक्कत पैदा कर सकती है. यहां काफी ज्यादा नुकसानदायक होता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>साइनस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">साइनस के मरीज को भूल से भी केला और दूध साथ में नहीं खाना चाहिए. इससे शरीर में एलर्जी और कफ की समस्या हो सकती है. जिन लोगों को एलर्जी की दिक्कत है उन्हें यह साथ में बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.<br /></em></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढें: <a title="अब इस खास तरीके से पैंक्रियाटिक कैंसर का फर्स्ट स्टेज में चल जाएगा पता, चीनी साइंटिस्ट को मिली कामयाबी" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/chinese-scientists-achieve-breakthrough-in-early-detection-of-king-cancer-that-killed-steve-jobs-2546417" target="_self">अब इस खास तरीके से पैंक्रियाटिक कैंसर का फर्स्ट स्टेज में चल जाएगा पता, चीनी साइंटिस्ट को मिली कामयाबी</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a style="margin: 0px; padding: 0px; box-sizing: border-box; color: #ec2436 !important; text-decoration: none; cursor: pointer; font-family: Cambay, ‘Noto Sans’, ‘Hind Siliguri’, ‘Hind Vadodara’, ‘Baloo Paaji 2’, sans-serif; font-size: 20px; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; font-variant-caps: normal; font-weight: 400; letter-spacing: normal; orphans: 2; text-align: start; text-indent: 0px; text-transform: none; widows: 2; word-spacing: 0px; -webkit-text-stroke-width: 0px; white-space: normal; background-color: #ffffff;" title="खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆<br ></a>*T&C Apply" href="https://bit.ly/ekbabplbanhin" target="_self" rel="nofollow">खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆</a></strong></p>
[ad_2]
Source link