इन दो नए फंड ऑफर में पैसे लगाने का मौका, निफ्टी के आईटी और बैंक इंडेक्स पर है बेस्ड

[ad_1]

<p>म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए निवेश करने के नए-नए विकल्प उपलब्ध हो रहे हैं. शेयर बाजार में जारी रैली के बीच अब निवेशकों को दो नए विकल्प उपलब्ध हुए हैं. ये विकल्प उपलब्ध कराया है निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने, जिसने हाल ही में दो नया इंडेक्स फंड लॉन्च किया है.</p>
<h3>16 फरवरी तक निवेश करने का मौका</h3>
<p>निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के दोनों नए इंडेक्स निफ्टी के इंडिसेज पर बेस्ड हैं. इनमें से एक फंड निफ्टी आईटी इंडेक्स पर और दूसरा निफ्टी बैंक इंडेक्स पर बेस्ड है, जिनके नाम क्रमश: निप्पॉन इंडिया निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड और निप्पॉन इंडिया निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड हैं. निप्पॉन इंडिया एमएफ के दोनों नए फंड ऑफर (एनएफओ) सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले. निवेशक इनमें 16 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं.</p>
<h3>इन बातों से खास बनते हैं इंडेक्स फंड</h3>
<p>इंडेक्स फंड को नए निवेशकों के लिए बढ़िया विकल्प माना जाता है, क्योंकि इन्हें समझना आसान होता है. किसी भी एएमसी के इंडेक्स फंड में वही सारे स्टॉक शामिल होते हैं, जो उनके संबंधित बेंचमार्क इंडेक्स के पार्ट होते हैं. उदाहरण के लिए- निप्पॉन इंडिया निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड में निफ्टी आईटी के सारे शेयर होंगे, जबकि निप्पॉन इंडिया निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड में निफ्टी बैंक के शेयर होंगे. इन फंडों की लागत भी कम होती है, क्योंकि इनके प्रबंधन के लिए बहुत ज्यादा रिसर्च की जरूरत नहीं होती है.</p>
<h3>आईटी कंपनियों का भविष्य उज्ज्वल</h3>
<p>निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने अपने नए एनएफओ के बारे में बताया कि दोनों का लक्ष्य बाजार की रैली का फायदा इन्वेस्टर्स को देना और उनके पोर्टफोलियो को साथ-साथ डायवर्स बनाना है. आईटी इंडेक्स फंड का लक्ष्य टेक्नॉलजी सेक्टर में हाल में आए जबरदस्त उछाल का लाभ उठाना है. इसमें निवेशकों को टॉप-10 आईटी कंपनियों में निवेश करने का मौका मिल रहा है. निफ्टी आईटी इंडेक्स ने पिछले एक साल में करीब 27 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल के दौरान निफ्टी आईटी इंडेक्स ने लगभग 50 फीसदी मौकों पर निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया है.</p>
<h3>टॉप-12 बैंकों में निवेश का मौका</h3>
<p>वहीं निप्पॉन इंडिया बैंक इंडेक्स फंड निवेशकों को भारत के टॉप-12 बैंकों में निवेश का डायवर्स पोर्टफोलियो मुहैया करा रहा है. निफ्टी बैंक इंडेक्स ने पिछले एक साल और तीन साल में क्रमश: 13.3 फीसदी और 16.4 फीसदी का रिटर्न दिया है. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड का कहना है कि भारत का बैंकिंग सेक्टर अभी तेजी के दौर में है. वित्त वर्ष 2023 में भारत में बैंकों का शुद्ध मुनाफा 44.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि लोन में 15 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी आई है. ऐसे में बैंकिंग इंडेक्स पर बेस्ड फंड बढ़िया मौका दे रहे हैं.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="ऑनलाइन साबून-शैम्पू बेचेंगे सरकारी राशन के दुकान, अमेजन-फ्लिपकार्ट को मिलेगी कड़ी टक्कर" href="https://www.abplive.com/business/pds-shops-to-sell-consumer-durable-products-online-on-ondc-to-rival-flipkart-amazon-2606371" target="_blank" rel="noopener">ऑनलाइन साबून-शैम्पू बेचेंगे सरकारी राशन के दुकान, अमेजन-फ्लिपकार्ट को मिलेगी कड़ी टक्कर</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *