[ad_1]
गर्मियों में बर्फ का एक टुकड़ा चेहरे पर रखने से स्किन की कई समस्याएं दूर हो सकती है. आइये जानते हैं बर्फ को ब्यूटी रिजीम में शामिल करने के टिप्स के बारे में.
सीरम के स्ट्रॉन्ग कंसंट्रेशन हमारी त्वचा को पोषण देने के लिए होते हैं. इसलिए, आप सीरम युक्त बर्फ के टुकड़ों को कपड़े में लपेट कर चेहरे पर लगा सकते हैं. इस आइस क्यूब को धीरे से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में घुमाएं.
फेशियल मास्क सीरम से निकाली गई सभी अच्छाइयों को सील करने का काम करता है. इस मास्क को फ्रीजर में रख सकते हैं और फिर इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, जिससे स्किन ग्लोइंग और ब्राइटेनिंग नजर आती है.
मुल्तानी मिट्टी के उबटन को क्यूब्स के फॉर्म में इस्तेमाल करें, जो दाग-धब्बों, मुंहासों को दूर करने की शक्ति रखता है और ठंडे बर्फीले प्रभाव से ऑयली स्किन से भी मुक्ति दिलाता है.
जमे हुए क्यूब्स में आंखों के नीचे आराम और ठंडक पहुंचाने की शक्ति होती है, इसलिए बेहतर परिणामों के लिए अपने आई जेल को फ्रीजर में रखें क्योंकि यह आपके अंडर-बैग और काले घेरों को हटाने में मदद करेगा.
एलोवेरा जेल को फ्रीजर में रखकर हाइड्रेटेड त्वचा पाने का यह सबसे आसान विकल्प है क्योंकि यह चेहरे पर आवश्यक नमी को सील कर देता है और स्किन को मुंहासों से भी बचाता है.
Published at : 11 Mar 2024 09:07 PM (IST)
Tags :
ब्यूटी फोटो गैलरी
ब्यूटी वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link