इन टैक्स-सेविंग म्यूचुअल फंडों ने 3 साल में डबल किया निवेशकों का पैसा


पिछले 3 सालों के दौरान कई ईएलएसएस फंडों ने अपने निवेशकों के पैसे को लगभग डबल किया है. मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने इस अवधि में निवेशकों के पैसे को 1.80 गुना किया है.

बंधन ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड का XIRR 22.04 फीसदी रहा है और बीते 3 सालों में इसने निवेशकों को 1.82 गुना अमीर बनाया है.

बंधन ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड का XIRR 22.04 फीसदी रहा है और बीते 3 सालों में इसने निवेशकों को 1.82 गुना अमीर बनाया है.

पराग पारिख ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने 22.80 फीसदी XIRR के साथ 3 साल में निवेशकों को 1.85 गुना अमीर किया है.

पराग पारिख ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने 22.80 फीसदी XIRR के साथ 3 साल में निवेशकों को 1.85 गुना अमीर किया है.

बैंक ऑफ इंडिया ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड का XIRR 23.98 पर्सेंट है और इसने 3 साल में निवेशकों के पैसे को 1.91 गुना बढ़ा दिया है.

बैंक ऑफ इंडिया ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड का XIRR 23.98 पर्सेंट है और इसने 3 साल में निवेशकों के पैसे को 1.91 गुना बढ़ा दिया है.

एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के निवेशक बीते 3 साल में 1.97 गुना अमीर हो गए हैं. इस फंड का XIRR 25.36 फीसदी रहा है.

एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के निवेशक बीते 3 साल में 1.97 गुना अमीर हो गए हैं. इस फंड का XIRR 25.36 फीसदी रहा है.

एसबीआई लॉन्ग-टर्म इक्विटी फंड ने बीते 3 सालों के दौरान 26.46 फीसदी के XIRR के साथ-साथ 2.02 गुना रिटर्न देने में कामयाबी हासिल की है.

एसबीआई लॉन्ग-टर्म इक्विटी फंड ने बीते 3 सालों के दौरान 26.46 फीसदी के XIRR के साथ-साथ 2.02 गुना रिटर्न देने में कामयाबी हासिल की है.

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने अपने निवेशकों को बीते 3 सालों में सबसे ज्यादा 2.35 गुना अमीर बनाया है. इस फंड का XIRR 33.03 फीसदी है.

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने अपने निवेशकों को बीते 3 सालों में सबसे ज्यादा 2.35 गुना अमीर बनाया है. इस फंड का XIRR 33.03 फीसदी है.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट/म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट/म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

Published at : 07 Mar 2024 12:10 PM (IST)

बिजनेस फोटो गैलरी

बिजनेस वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *