[ad_1]
<p>घरेलू शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन ठीक नहीं रहा था. एक दिन पहले के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली का मंजर देखने को मिला था. खासकर स्मॉल कैप और मिड कैप सेगमेंट में तो हाल ज्यादा ही बुरा रहा. यह एक तरह से करीब साल भर से चली आ रही शानदार रैली पर लगाम की तरह है. अब इससे जुड़ी एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है.</p>
<h3>इस स्कैम के पैसे से आई रैली</h3>
<p>ईटी की एक रिपोर्ट बताती है कि करीब 5000 करोड़ रुपये के महादेव ऐप स्कैम का पैसा शेयरों में भी लगा हुआ था. खासकर स्मॉल कैप शेयरों में स्कैम के पैसे निवेश किए गए थे. रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में पिछले एक साल के दौरान जो अविश्वसनीय रैली आई है, उसके पीछे महादेव ऐप स्कैम का पैसा भी जिम्मेदार हो सकता है.</p>
<h3>जब्त किए गए हजारों करोड़ के शेयर</h3>
<p>कानून प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाइयों से भी इसके संकेत मिलते हैं. महादेव ऐप स्कैम के मामले की अभी ईडी के द्वारा जांच चल रही है. ईडी ने जांच के सिलसिले में कुछ दिनों पहले हजारों करोड़ रुपये के शेयरों को जब्त किया है. ये शेयर 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा के हैं और दुबई बेस्ड एक हवाला ऑपरेटर से जुड़े डीमैट अकाउंट में रखे हुए हैं. संबंधित हवाला ऑपरेटर का नाम महादेव ऐप स्कैम में सामने आया है. उसकी पहचान कोलकाता के हरि शंकर टिबरवाल के रूप में की गई है.</p>
<h3>हवाला ऑपरेटर ने लगाया ठिकाने</h3>
<p>ईडी का मानना है कि टिबरवाल ने दुबई स्थित कंपनी के जरिए भारतीय शेयर बाजार में महादेव ऐप स्कैम के पैसे को निवेश किया. स्कैम के पैसे को बाजार में फॉरेन पोर्टफोलिया इन्वेस्टमेंट के रूट से लगाया गया. ईडी के अनुसार, टिबरवाल स्काई एक्सचेंज नाम के इलीगल बेटिंग ऐप को चलाने में महादेव ऐप के प्रमोटर्स का पार्टनर था. हवाला ऑपरेटर का काम करने वाला टिबरवाल स्कैम के पैसे को शेयरों में ठिकाने लगाने में भी लगा हुआ था. ईटी की रिपोर्ट में कहा गया है- ईडी का मानना है कि स्कैम का ज्यादातर पैसा स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में लगा.</p>
<h3>इस तरह बिखर गया शेयर बाजार</h3>
<p>स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में पिछले कुछ समय से हैरान करने वाली रैली देखी जा रही थी. इस रैली के दम पर शेयर बाजार के मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स ने मुख्य सूचकांकों को बड़े मार्जिन से मात दी थी. इसे लेकर बाजार के कई एनालिस्ट हैरानी जता रहे थे. यहां तक कि खुद बाजार नियामक सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने इन शेयरों में बबल की बात की और मैनिपुलेशन की आशंका जाहिर की. उसके बाद कल बाजार में स्मॉल कैप इंडेक्स 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया. वहीं मिड कैप इंडेक्स में 4 फीसदी की और एसएमई इंडेक्स में 6 फीसदी की गिरावट आई.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="मुकेश अंबानी का नया सौदा, इस कंपनी में खरीदेंगे पैरामाउंट की हिस्सेदारी" href="https://www.abplive.com/business/reliance-industries-of-mukesh-ambani-to-buy-out-paramounts-stake-in-viacom18-2638609" target="_blank" rel="noopener">मुकेश अंबानी का नया सौदा, इस कंपनी में खरीदेंगे पैरामाउंट की हिस्सेदारी</a></strong></p>
[ad_2]
Source link