इंटरव्यू में शर्ट के कितने बटन खुले रहने चाहिए? सबसे पहले ये ही देखा जाता है

[ad_1]

Dress Etiquettes For Interview: इंटरव्यू के लिए जाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. इसमें ड्रेस और आपका लुक भी अहम भूमिका निभाता है. इतना ही नहीं साक्षात्कार के लिए जब तैयार होते हैं तो शर्ट किस तरह की पहनी है और उसके कितने बटन लगाए हैं, ये भी बहुत मायने रखता है. यूं समझ लें कि इंटरव्युअर सबसे पहले आपकी शर्ट की बटनें देखकर ही आपकी पर्सनेलिटी के बारे में अंदाजा लगाने लगते हैं.

कितने बटन लगाएं

शर्ट की कितनी बटन लगाएं इस बारे में अगर मोटी तौर पर कहें तो ये आपके शर्ट के स्टाइल पर डिपेंड करता है. हालांकि आमतौर पर शर्ट की दो बटन (कॉलर की मिलाकर) खुली रखी जाती हैं. अब ऐसे में कुछ प्वॉइंट होते हैं जिन पर आपको ध्यान देना होता है.

  • अगर शर्ट की बटन दूर-दूर हैं तो केवल कॉलर की ही बटन खुली रखें. दो बटन खोलने से चेस्ट का ज्यादा हिस्सा दिखता है जो अच्छा नहीं माना जाता.
  • इसी तरह अगर बटन बहुत चिपकी हैं तो केवल कॉलर की बटन खोलने से लुक अच्छा नहीं आता है. ऐसे में दो बटन खोलें.
  • टाई पहन रहे हैं या नहीं पहन रहे हैं इसके मुताबिक भी फैसला करें.
  • ये भी ध्यान रहे कि चेस्ट बहुत दिखनी नहीं चाहिए क्योंकि ये सभ्य नहीं माना जाता.
  • अगर कोट पहन रहे हैं तो उसके मुताबिक शर्ट का चुनाव करें. वी शेप का कोर्ट है तो शर्ट की बटन उसके मुताबिक खोलें.
  • चेस्ट पर हेयर न हों, ये ध्यान रखें. गोल्ड चेन या कोई एक्सेसरी न पहनें जो आपकी शर्ट से बाहर दिख रही हो.
  • लड़कियों के साथ भी इन बातों का ध्यान रखें कि शर्ट के बहुत बटन न खुले हों. स्मार्ट लुक आना चाहिए पर ये वल्गर में कनवर्ट नहीं होना चाहिए.
  • गले से लेकर हाथ तक में कोई एक्सेसरी न पहनें. बटनें टूटी न हों, एक जैसी हों, शर्ट का स्टाइल ऐसा न कि हर बटन अलग-अलग रंग की हो, इन सब बातों का ध्यान रखें. 

यह भी पढ़ें: फॉरेन लैंग्वेज की जानकारी बढ़ा देगी कई गुना इनकम, ऐसे सीखें विदेशी भाषा 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *