[ad_1]
JSSC Industrial Training Officer Recruitment 2023 Registration Last Date: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कुछ समय पहले झारखंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो जेएसएससी की इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों और किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर तुरंत अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – jssc.nic.in.
इस डेट पर खुलेगी करेक्शन विंडो
जेएसएससी के झारखंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर कांपटीटिव एग्जाम 2023 के आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 15 अगस्त के दिन खुलेगी. इस तारीख से यानी 15 अगस्त से 17 अगस्त तक आप अपने आवेदनों में सुधार कर सकते हैं. एप्लीकेशन आज रात में 11.59 बजे तक भरे जा सकते हैं.
इतने पद पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जेएसएससी में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर के कुल 904 पद भर जाएंगे. इन भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन झारखंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर्स कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के माध्यम से होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास आईटीआई/एनसीटी डिप्लोमा होना चाहिए. या इंजीनियरिंग में डिग्री डिप्लोमा वाले कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए 18 से 35 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं.
क्या है शुल्क और कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन सीबीटी बेस्ड मेन एग्जाम के माध्यम से होगा. चुने हुए कैंडिडेट्स को फिर डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 50 रुपये है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: JSSC टीचर के 26 हजार पद के लिए आवेदन करने की तारीख बदली
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link