[ad_1]
Umesh Yadav In Ranji: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए उमेश यादव को भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिल सकी. उनकी जगह टीम इंडिया ने बुमराह और सिराज के साथ मुकेश कुमार और आवेश खान को मौका दिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी उमेश नदारद थे. इसके बाद से कयास लग रहे हैं कि 36 वर्षीय उमेश के लिए अब टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए हैं. हालांकि इस तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में दम दिखाकर साबित कर दिया है कि अभी उनका वक्त खत्म नहीं हुआ है.
उमेश यादव रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की स्क्वाड का हिस्सा हैं. उन्होंने इस साल के अपने पहले रणजी मुकाबले में 5 विकेट चटकाए थे और अब दूसरे रणजी मैच में वह विपक्षी टीम पर कहर बनकर ही टूट पड़े. 19 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ शुरू हुए रणजी मुकाबले में उन्होंने पहले ही दिन 4 विकेट झटककर अपनी वापसी के आसारों को हवा दे दी.
उमेश ने पहले दिन 16 ओवर गेंदबाजी की और 56 रन देकर चार विकेट झटके. यहां जैसे ही सौराष्ट्र की टीम 150 रन पार कर मजबूत स्थिति में जाते हुए नजर आ रही थी, तभी उमेश ने अपने दो ओवरों में पांच गेंद के भीतर तीन विकेट चटकाकर सौराष्ट्र की कमर तोड़ दी. उन्होंने शेल्डन जैक्सन (21), अर्पित वसावड़ा (0) और प्रेरक मांकड़ (0) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. इस धारदार गेंदबाजी की बदौलत सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में महज 206 रन पर ही ढेर हो गई.
क्यों हो सकती है उमेश की वापसी?
उमेश यादव पिछले साल तक टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड का अहम हिस्सा थे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में शामिल थे. बुमराह की वापसी और अन्य गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अब अगर अगले एक दो रणजी मैचों में भी वह ऐसा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है. उनकी वापसी के आसार इसलिए भी बन सकते हैं क्योंकि वर्तमान में मोहम्मद शमी चोटिल हैं और उनके इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलने की संभावना कम ही नजर आ रही है. ऐसे में उमेश को मौका दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link