इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का इतिहास रचना तय, 47 रन बनाते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में…

[ad_1]

Rohit Sharma, IND vs ENG: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर, रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ले से इतिहास रचना लगभग तय है. रोहित अब तक टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 47 रन स्कोर करते ही रोहित शर्मा बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. 

दरअसल, रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रनों के आंकड़े से सिर्फ 47 रन दूर हैं. वर्ल्ड कप में अब तक रोहित शर्मा जिस फॉर्म में दिखे हैं, उसे देख यही लग रहा है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ आसानी से 47 रन बना सकते हैं. रोहित अब तक 456 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 476 पारियों में 43.36 की औसत से 17,953 रन स्कोर कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 45 शतक और 98 अर्धशतक लगाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 1703 चौके और 568 छक्के निकल चुके हैं. 

अब तक सिर्फ चार भारतीय बल्लेबाज़ ही 18,000 अंतर्राष्ट्रीय रनों के आंकड़े को पार कर सके हैं और रोहित शर्मा पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे. वहीं चार बल्लेबाज़ों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली मौजूद हैं. 

वर्ल्ड कप में प्रचंड फॉर्म दिखा रहे रोहित

वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो भारतीय कप्तान अब तक 5 मैचों की 5 पारियों में 62.20 की औसत और 133.48 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा है. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 65 गेंदों में शतक जड़ा था, जो वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ की ओर से सबसे तेज़ शतक था.

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान पिछले दोनों ही मैचों में अपने अर्धशतक से चूकते हुए आउट हुए. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में रोहित ने 48 और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 46 रन स्कोर किए थे. टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने का काम किया है.

 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी ऑलआउट पाकिस्तान, इस वर्ल्ड कप के डेथ ओवर्स में शर्मनाक रहा प्रदर्शन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *