इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट में भी नहीं होगी शमी की वापसी? जानें क्यों बन रहे ऐसे आसार

[ad_1]

Mohammed Shami Recovery: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय स्क्वाड में मोहम्मद शमी नहीं है. टखने की चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाने के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा है. अब ऐसे आसार बन रहे हैं कि वह अगले आखिरी तीन टेस्ट मुकाबलों से भी गैर मौजूद रह सकते हैं.

क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट की मानें तो मोहम्मद शमी जल्द ही लंदन जा सकते हैं. अपनी चोट और रिकवरी से जुड़ी चीज़ों पर एक्सपर्ट्स से कंसल्टेशन लेने के लिए उनके लंदन जाने की योजना बन रही है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शमी के साथ नेशनल क्रिकेट अकेडमी के स्पोर्ट्स साइंस डिपार्टमेंट के प्रमुख नितिन पटेल भी लंदन जा सकते हैं. NCA में नितिन की निगरानी में ही शमी का रिहैब चल रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद शमी को मैदान में वापसी करने में एक महीना और लग सकता है.

वर्ल्ड कप 2023 के बाद से नहीं हुई वापसी
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं. उन्हें टखने में समस्या है. इसी पर काम करने के लिए उन्होंने पिछला काफी समय NCA में बिताया है. उनकी रिकवरी अच्छी चल रही है. NCA का मेडिकल स्टाफ भी उनकी प्रोग्रेस से खुश है लेकिन वह अभी भी अपनी पूरी क्षमता से बॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं. यही कारण है कि अब उन्हें कंसल्टेशन के लिए लंदन जाना पड़ रहा है.

25 जनवरी से शुरू हो रही है टेस्ट सीरीज
मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया में आवेश खान और मुकेश कुमार को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए जगह मिली है. यह दोनों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें…

IND vs ENG: ‘स्पिनर्स भारत को टेस्ट सीरीज जिताएंगे’, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने ही कर दी अपनी टीम के हारने की भविष्यवाणी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *