आ रहा है सबसे बड़ा होटल आईपीओ, इस कंपनी ने फाइल किया 5 हजार करोड़ का प्लान

[ad_1]

<p>शेयर बाजार की रिकॉर्ड रैली में ताबड़तोड़ आईपीओ के भी नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. अब इस सिलसिले में भारत के सबसे बड़े होटल आईपीओ का रिकॉर्ड बनने जा रहा है. यह रिकॉर्ड बनाने जा रही है लीला होटल्स चलाने वाली कंपनी Schloss Bangalore, जिसने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया है.</p>
<h3>भारत का सबसे बड़ा होटल आईपीओ</h3>
<p>मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, लीला पैलेसेज, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स चलाने वाली कंपनी Schloss Bangalore करीब 5 हजार करोड़ रुपये का जुटाने की योजना पर काम कर रही है. इस योजना के तहत कंपनी 5 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है. अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय शेयर बाजार में होटल सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.</p>
<h3>आईपीओ में 3 हजार करोड़ के फ्रेश शेयर</h3>
<p>ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए ड्राफ्ट फाइल कर दिया है. ड्राफ्ट के अनुसार, लीला होटल्स के प्रस्तावित आईपीओ में 3 हजार करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर शामिल हो सकते हैं. वहीं कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर आईपीओ में 2 हजार करोड़ रुपये के ऑफर फोर सेल के जरिए अपनी हिस्सेदारी को कम कर सकते हैं.</p>
<h3>8 नए होटल खोलने की योजना</h3>
<p>लग्जरी होटल चलाने वाली इस कंपनी में ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट ने निवेश किया हुआ है. ऑफर फोर सेल में ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट की अफिलिएट कंपनी प्रोजेक्ट बैलेट बंगलोर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) हिस्सेदारी को कम कर सकती है. कंपनी अभी देश के 10 शहरों में 12 होटल चला रही है. कंपनी की योजना 2028 तक 8 नए होटल खोलने की है.</p>
<h3>ये बैंक मैनेज करेंगे मेगा आईपीओ</h3>
<p>लीला होटल्स के आईपीओ को मैनेज करने के लिए 11 इन्वेस्टमेंट बैंक हायर किए गए हैं. उनमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, सिटी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और एसबीआई कैप्स शामिल हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/stock-market/nse-ipo-national-stock-exchange-restarted-the-process-applies-for-regulator-sebi-noc-2770502">अब खत्म हो सकता है एनएसई के आईपीओ का दशकों पुराना इंतजार, सेबी के पास एनओसी के लिए किया नये सिरे से अप्लाई</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *