[ad_1]
Wedding Loan: शादियों के सीजन की फिर से शुरुआत होने जा रही है. जो लोग धूमधाम के साथ शादी रचाने के लिए लोन लेना चाहते हैं बैंकों एनबीएफसी से लोन लेकर ऐसा कर सकते हैं. पिछले वर्ष 2023 के आखिर में इंडियालेंड्स (IndiaLends) ने वेडिंग स्पेंड्स रिपोर्ट 2.0 जारी किया था. रिपोर्ट में बताया गया कि आज के युवक या युवतियां अपने विवाह के खर्च के लिए अभिभावकों पर निर्भर नहीं रहना चाहते. इस सर्वे में इंडियालेंड्स ने बताया 42 फीसदी युवा अपनी शादी पर होने वाले खर्च की फंडिंग खुद या लोन लेकर पूरा करना चाहते हैं. तो देश के बैंक से लेकर एनबीएफसी इस मौके भरपूर फायदा उठा रहे हैं. बैंकों और एनबीएफसी अब 1 करोड़ रुपये तक वेडिंग लोन ऑफर कर रहे हैं.
बढ़ रही वेडिंग लोन की डिमांड
वेडिंग लोन एनसिक्योर्ड लोन पर्सनल लोन की कैटगरी में आता है. इसके बावजूद बैंक, एनबीएफसी और डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स लोन लेने वाले शख्स के रिस्क प्रोफाइल को परखने के बाद 1 करोड़ रुपये तक का वेडिंग लोन ऑफर कर रहे हैं. वेडिंग लोन सालाना 20 फीसदी के दर से ग्रोथ दिखा रहा है. देश में अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन का बाजार 1.25 लाख करोड़ रुपये का है जिसमें वेडिंग लोन की हिस्सेदारी बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है.
सैलरीड व्यक्ति को वेडिंग लोन!
देश की सबसे बड़ी निजी बैंक एचडीएफसी बैंक के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक 50,000 रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक वेडिंग लोन 12 से 60 महीने के फ्लेक्सिबल टेन्योर के लिए ऑफर कर रहा है. वेडिंग लोन लेने के लिए सिक्योरिटी या कोलेट्रल देने की जरुरत नहीं है. जिस कंपनी में आप काम कर रहे हैं उसकी मंथली सैलेरी स्लिप के आधार पर ये लोन दिया जा रहा है. वेडिंग लोन लेने के लिए एचडीएफसी बैंक के सैलेरी अकाउंट होल्डर की सैलेरी कम से कम 25,000 रुपये और नॉन-एचडीएफसी बैंक सैलरी अकाउंट होल्डर की न्यूनतम सैलेरी 50,000 रुपये होनी चाहिए. लोन लेने के लिए न्यूनतम आय 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 60 साल होनी चाहिए.
वेडिंग लोन के लिए कोलेट्रल की जरूरत नहीं
आईसीआईसीआई बैंक भी 50,000 से लेकर 50 लाख रुपये तक का वेडिंग लोन ऑफर कर रही है. जिसके लिए ब्याज दर 10.65 फीसदी से शुरू होता है. लोन लेने वालों को कोई कोलेट्रेल देने की जरुरत नहीं है. एक्सिस बैंक 40 लाख रुपये तक का वेडिंग लोन ऑफर करती है. जिसके लिए ब्याज दर 10.49 फीसदी से लेकर 22 फीसदी के बीच है. एक्सिस बैंक भी 60 महीने के लिए वेडिंग लोन ऑफर कर रही है और लोन लेने के लिए कोई कोलेट्रल देने की जरुरत नहीं है. एनबीएफसी बजाज फिनसर्व भी लेडिंग लोन ऑफर कर रही है. लोन लेने वाले की उम्र 21 साल से ऊपर होना चाहिए साथ ही किसी पब्लिक, प्राइवेट या मल्टी नेशनल कंपनी में एम्पलॉयड होना चाहिए. सिबिल स्कोर उसकी 685 से ऊपर और मंथली सैलेरी 25001 रुपये से अधिक होनी चाहिए.
शादी रचाने के लिए वेडिंग लोन पर जोर
इंडियालेंड्स के रिपोर्ट के मुताबिक 26.3 फीसदी शादी करने वाले युवक युवतियां शादी की फंडिंग के लिए लोन लेंगे. 35.3 फीसदी युवा बड़े ही तामझाम, खूब खर्च कर धूमधाम के साथ शादी रचाना चाहते हैं. जाहिर है जो लोग लोन लेकर शादी रचाना चाहते हैं बैंक एनबीएफसी वेडिंग लोन देकर धूमधाम के साथ शादी रचाने का बड़ा अवसर प्रदान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link