आस्क ऑटोमोटिव की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत, BSE पर 8 फीसदी प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

[ad_1]

ASK Automotive IPO Listing: आस्क ऑटोमोटिव लिमिटेड एक ऑटो एंसीलरी कंपनी है जिसकी आज घरेलू शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है. आस्क ऑटोमेटिव लिमिटेड (ASK Automotive Limited) की बीएसई पर 8 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई है. बीएसई पर इसके शेयर 304.90 रुपये पर लिस्ट हुए हैं और ये इसके इश्यू प्राइस 282 रुपये के मुकाबले ये 8 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग है. कंपनी के आईपीओ मे मिले शेयरों पर निवेशकों को हर एक शेयर पर 22.90 रुपये प्रति शेयर का फायदा मिला है. 

NSE पर भी अच्छी लिस्टिंग

एनएसई पर आस्क ऑटोमेटिव लिमिटेड के शेयर 303.30 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं और ये इश्यू प्राइस 282 रुपये के मुकाबले 21.30 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा दिखाती है. 

क्या करती है आस्क ऑटोमोटिव लिमिटेड 

आस्क ऑटोमोटिव लिमिटेड वाहनों के कई प्रकार के कल-पुर्जे बनाती है. आस्क ऑटोमोटिव की क्लांइट लिस्ट में देश-विदेश की कई नामी वाहन कंपनियां शामिल हैं. देश की ऑटो एंसीलरी कंपनियों में ये इसका रुतबा खास है क्योंकि इसका ब्रेक-शू और एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम के बाजार पर दबदबा है. टू-व्हीलर मामले में ब्रेक-शू और एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम के 50 फीसदी बाजार हिस्से पर आस्क ऑटोमेटिव का कब्जा है. 

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी का तूफान, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा चढ़कर 65400 के पार, निफ्टी 200 पॉइंट उछला



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *