आर्थिक सुस्ती के दौर में भी दुनिया में बढ़ गए अरबपति, फोर्ब्स लिस्ट में भारत टॉप 3 में पहुंचा 

[ad_1]

Forbes billionaires List: दुनिया में इस समय भले ही आर्थिक सुस्ती का दौर चल रहा हो लेकिन, इससे अमीरों को कोई खास फर्क पड़ता नहीं दिखाई दे रहा. फोर्ब्स द्वारा जारी बिलेनियर लिस्ट यही कहानी बयान करती है. इसके मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस साल लिस्ट में 141 नए अरबपति शामिल हुए हैं. इसके साथ ही दुनिया में अब अरबपतियों की संख्या बढ़कर 2,781 हो चुकी है. अमीरों की न सिर्फ संख्या बढ़ी है बल्कि उनकी दौलत भी तेजी से बढ़ती ही जा रही है. इन अरबपतियों की कुल दौलत अब 14.2 ट्रिलियन डॉलर है. यह साल 2023 के मुकाबले 2 ट्रिलियन डॉलर ज्यादा है. भारत ने भी इस लिस्ट में नया रिकॉर्ड बनाया है. देश के 200 अरबपति इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

अमेरिका में सबसे ज्यादा 813 अरबपति

फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट (Forbes billionaires List) के मुताबिक, 2024 में 2021 में बना रिकॉर्ड भी टूटा है. इस बार साल 2021 की लिस्ट से 26 ज्यादा अरबपति हैं और उनकी कुल संपत्ति 1.1 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई है. फोर्ब्स लिस्ट में शामिल हुए लगभग दो तिहाई अरबपतियों की दौलत बढ़ी है. अमेरिका में सबसे ज्यादा 813 अरबपति हैं. इसके बाद 473 अरबपतियों के साथ चीन दूसरे और भारत 200 अरबपतियों के साथ तीसरे नंबर पर रहा है. इनकी दौलत आंकने के लिए फोर्ब्स ने 8 मार्च, 2024 तक के स्टॉक प्राइस और एक्सचेंज रेट का इस्तेमाल किया है.

एलन मस्क अब नहीं हैं दुनिया के सबसे अमीर इंसान 

स्पेस एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान नहीं हैं. उनसे यह जगह फ्रांस के लग्जरी फैशन ब्रांड एलएमवीएच (LMVH) के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट ने छीन ली है. बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault & Family) की नेट वर्थ अब 233 अरब डॉलर हो चुकी है. तीसरे नंबर पर रहे एलन मस्क की नेट वर्थ घटकर 190 अरब डॉलर रह गई है. लिस्ट में दूसरा स्थान अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) का है. उनकी नेट वर्थ लगभग 198 अरब डॉलर है.

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी टॉप 20 में 

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया फोर्ब्स लिस्ट में लगभग 116 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 11वें स्थान पर रहे हैं. गौतम अडानी (Gautam Adani) ने 84 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति के साथ 17वें स्थान पर जगह बनाई है. इन दोनों के अलावा फोर्ब्स टॉप-20 लिस्ट में कोई और भारतीय शामिल नहीं हो पाया है. सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने देश की सबसे अमीर महिला होने का गौरव प्राप्त किया है. उनकी संपत्ति लगभग 34.9 अरब डॉलर आंकी गई और वह अमीरों की लिस्ट में 45वें स्थान पर रहीं. 

ये भी पढ़ें 

Forbes Richest List 2024: ये कारोबारी है दुनिया का सबसे अमीर शख्स, भारत के अंबानी-अडानी किस नंबर पर-जानें

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *