[ad_1]
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;">हम सभी सुन्दर दिखना चाहते हैं इसके लिए न जानें क्या-क्या नहीं करते हैं. कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं. जैसे कि हम अपने चेहरे को परफेक्ट बनाने के लिए तरह-तरह के फाउंडेशन और कंसीलर इस्तेमाल करते हैं ताकि हमारी स्किन टोन सही बैठे और टेक्सचर एक जैसा दिखे. इसके बाद हम लूज पाउडर, कॉम्पैक्ट पाउडर इत्यादि लगाकर चेहरे की सर्फेस को और भी ज्यादा फ्लॉलेस और ग्लोइंग बनाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यह रोजाना इस्तेमाल करने से यह कॉम्पैक्ट पाउडर आपके लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है. आइए जानते हैं यहां कि रोजाना कॉम्पैक्ट पाउडर और टैल्कम पाउडर इस्तेमाल करने से क्यों खतरनाक है. </p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>जानें क्यों है नुकसानदायक <br /></strong>एक्सपर्ट्स के अनुसार कॉम्पैक्ट पाउडर और टैल्कम पाउडर जैसे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स त्वचा के लिए बहुत हानिकारक होते हैं. ये पाउडर बहुत ही बारीक पिसे होते हैं और त्वचा के रोम छिद्रों में घुसकर उन्हें बंद कर देते हैं. ऐसा होने से त्वचा में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और त्वचा के हेल्दी सेल्स नष्ट होने लगते हैं. यही वजह है कि लंबे समय तक इन पाउडर का इस्तेमाल करने वालों की त्वचा जल्दी बूढ़ी और झुर्रियों से भरी होने लगती है.</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>बीमारियों का खतरा <br /></strong>कुछ टैल्कम पाउडर्स में एस्बेस्टस और स्पास्टिस जैसे खतरनाक पदार्थ भी होते हैं. इनसे फेफड़ों के कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं.ये दोनों ही कैंसरकारी पदार्थ माने जाते हैं. खासकर एस्बेस्टस फेफड़ों और गुर्दे के कैंसर का मुख्य कारण माना जाता है. ऐसे में टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल बिल्कुल सावधानीपूर्वक करना चाहिए. हमें टैल्कम पाउडर खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उसमें एस्बेस्टस जैसे हानिकारक तत्व शामिल ना हों. इससे हम खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं.</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>ठीक से करें क्लिन करें <br /></strong>कॉम्पैक्ट पाउडर अत्यधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से स्किन इरिटेशन, रैशेज़ और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कुछ लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है और कॉम्पैक्ट पाउडर के केमिकल्स को बर्दाश्त नहीं कर पाती. ऐसे में इसका उपयोग बंद कर देना चाहिए. अक्सर लोग पाउडर को ठीक से साफ नहीं करते जिससे पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और पिंपल्स, एक्ने जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. </p>
<div dir="auto" style="text-align: left;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: left;"><strong><a title="खाने में मिलाएं ये चीज, ना बनेगी गैस, ना होगी बदहजमी, पेट की हर समस्या का होगा अंत" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-asafoetida-benefits-in-acidity-constipation-hing-ke-fayde-in-hindi-2581221/amp" target="_self">खाने में मिलाएं ये चीज, ना बनेगी गैस, ना होगी बदहजमी, पेट की हर समस्या का होगा अंत</a></strong></div>
[ad_2]
Source link