[ad_1]
<p>हर दिन खुद को साथ-सुथरा रखने और फ्रेश फिल करने के लिए हम रोजाना नहाते जरूर हैं. लेकिन उसी दौरान कुछ ऐसी बातें हैं जो अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. यही छोटी-छोटी बातें आगे चलकर हमारे लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है. जैसे उदाहरण के तौर हम यह कह सकते हैं कि नहाने के दौरान हम केमिकल युक्त साबुन और शैंपू और लूफा जो इस्तेमाल करते हैं.यह हमारी त्वचा को खराब करने के साथ-साथ हमारी हेल्थ के लिए भी खतरनाक है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को भी जन्म दे सकती है. तो चलिए आपको बतात हैं कि कौन सी चीजें हैं जिनका ध्यान आपको नहाते वक्त रखना चाहिए.</p>
<p><strong>पानी का टेंपरेचर</strong></p>
<p>मौसम के हिसाब से पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि ज्यादा ठंडा या गर्म पानी आपके स्किन को ड्राई कर सकती है. इसलिए ज्यादा गर्म पानी के इस्तेमाल के बजाय गुनगुना पानी का इस्तेमाल करें वहीं ठंडा पानी के इस्तेमाल के बदले नॉर्मल टेंपरेचर वाले पानी का इस्तेमाल करें. </p>
<p><strong>केमिकल युक्त शैंपू और साबुन न करें इस्तेमाल</strong></p>
<p>मार्केट में कई तरह के साबुन उपलब्ध हैं. वहीं स्किन केयर प्रोडक्ट की लंबी लिस्ट है कि ये-ये इस्तेमाल करने से ये फायदा होगा. जिसे लगाने के बाद स्किन मुलायम और ग्लोइंग हो जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन स्किन केयर वाले केमिकल प्रोडक्ट में पैराबेन और सल्फेट जैसे केमिकल डाले जाते हैं. जो स्किन के लिए बेहद हानिकारक होता है. </p>
<p><strong>आप कितने घंटे नहाते ये मैटर करता है</strong></p>
<p>ज्यादा देर तक बाथरूम में वक्त गुजारना सही नहीं है. ऐसी मिथ है कि हम जितना देर तक नहाएंगे शरीर की गंदगी साफ हो जाएगी. ज्यादा देर नहाने से सिर्फ स्किन खराब हो जाते हैं. और स्किन संबंधी बीमारी हो जाती है. </p>
<p><strong>टॉवल को न रगड़े</strong></p>
<p>टॉवल को जोर-जोर से स्किन पर न रगड़ें इससे आपको स्किन संबंधी बीमारी हो सकती है. इसलिए इन छोटी-छोटी टिप्स का पालन जरूर करें. </p>
<div dir="auto"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<div dir="auto"> </div>
<div dir="auto"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><strong><a title="ALERT ! हार्ट अटैक ही नहीं इन 5 खतरनाक बीमारियों का भी अलार्म है हाई बीपी, तुरंत संभल जाएं" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-not-only-heart-attack-high-blood-pressure-can-also-cause-these-major-diseases-2469481/amp" target="_self">ALERT ! हार्ट अटैक ही नहीं इन 5 खतरनाक बीमारियों का भी अलार्म है हाई बीपी, तुरंत संभल जाएं</a></strong></div>
[ad_2]
Source link