आप भी ट्रैन या मेट्रो से करते हैं सफर, तो ऐसे करें अपनी स्किन की केयर

[ad_1]

<p class="gmail-selectable-text gmail-copyable-text gmail-x15bjb6t gmail-x1n2onr6" dir="ltr">गर्मी के दिनों में अधिकतर लोग फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं, ऐसे में तेज धूप या गर्मी ज्यादा होने से स्किन पर बुरा असर पड़ता है. अगर आप भी ट्रेन या मेट्रो में सफर करते हैं, तो ट्रेवल के दौरान अपनी स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. अक्सर ट्रैवल के दौरान हम हमारी स्किन की केयर नहीं कर पाते हैं, ऐसे में त्वचा संबंधित समस्याएं होने लगती है.&nbsp;</p>
<h4 class="gmail-selectable-text gmail-copyable-text gmail-x15bjb6t gmail-x1n2onr6" dir="ltr">एंटीबैक्टीरियल वाइप्स</h4>
<p class="gmail-selectable-text gmail-copyable-text gmail-x15bjb6t gmail-x1n2onr6" dir="ltr">वही कोमल त्वचा की केयर करना ज्यादा जरूरी होता है. आप भी ट्रैवल के दौरान अपनी स्किन की केयर करना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स को फॉलो कर लीजिए. ट्रैवल के दौरान स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, ऐसे में आप अपने पास एंटीबैक्टीरियल वाइप्स जरूर साथ रखें. वाइब्स की मदद से आप सफर के दौरान अपने फेस को हर थोड़ी देर में क्लीन कर सकती है. इससे चेहरे की गंदगी दूर होती है और कीटाणु का सफाया होता है. जब भी आप मेट्रो में या ट्रेन में ट्रेवल करें, तो अपने बालों को अच्छी तरीके से बांध लें.&nbsp;</p>
<h4 class="gmail-selectable-text gmail-copyable-text gmail-x15bjb6t gmail-x1n2onr6" dir="ltr">सैनिटाइजर का इस्तेमाल</h4>
<p class="gmail-selectable-text gmail-copyable-text gmail-x15bjb6t gmail-x1n2onr6" dir="ltr">ऐसा करने से आपके चेहरे और बाल दोनों को नुकसान नहीं होगा. इसके अलावा आप बार-बार अपना चेहरा न छुएं. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके हाथों के सारे बैक्टीरिया चेहरे तक जा सकते हैं. इससे पिंपल्स होने की संभावना और बढ़ जाती है, कोशिश करें आप अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइजर की मदद से साफ करते रहे. जब भी आप मेट्रो या ट्रेन में सफर करें, तो एकदम लाइट मेकअप कर घर से निकले. अगर आप हेवी मेकअप कर ट्रेन में सफर करती हैं, तो इससे चेहरे संबंधित समस्याएं होने की संभावना हो सकती है.&nbsp;</p>
<h4 class="gmail-selectable-text gmail-copyable-text gmail-x15bjb6t gmail-x1n2onr6" dir="ltr">स्किन केयर प्रोडक्ट</h4>
<p class="gmail-selectable-text gmail-copyable-text gmail-x15bjb6t gmail-x1n2onr6" dir="ltr">मेट्रो या ट्रेन में सफर करते वक्त कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट अपने साथ जरूर रखें. आप सफर के दौरान अपने साथ शीट मास्क को रखें. यह चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देगा और गंदगी को बाहर करेगा. सफर के दौरान आप दो से तीन बार अपने चेहरे को जरूर धोएं ऐसा करने से चेहरे पर लगी धूल मिट्टी आसानी से साफ होगी. सफर में जितना हो सके उतना ज्यादा पानी पीना चाहिए, इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी.</p>
<p class="gmail-selectable-text gmail-copyable-text gmail-x15bjb6t gmail-x1n2onr6" dir="ltr">इन सभी टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से सफर के दौरान अपनी स्किन को सुरक्षित रख सकते हैं. सफर के बाद कुछ लोगों की स्किन लाल हो सकती है, ऐसा होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें.</p>
<h4 class="gmail-selectable-text gmail-copyable-text gmail-x15bjb6t gmail-x1n2onr6" dir="ltr">यह भी पढ़ें : <a title="क्या सही में नाखूनों को रगड़ने से बालों पर पड़ता है असर? आप भी जान लीजिए सच्चाई" href="https://www.abplive.com/lifestyle/beauty/rubbing-nails-good-for-hair-or-not-know-how-it-affect-on-hairs-2662042" target="_blank" rel="noopener">क्या सही में नाखूनों को रगड़ने से बालों पर पड़ता है असर? आप भी जान लीजिए सच्चाई</a></h4>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *