[ad_1]

आपके लिए पहला बेस्ट ऑप्शन Compaq 50 inch Ultra HD 4K LED स्मार्ट टीवी है. यह टीवी वैसे तो 43 हजार 999 रुपये की है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इन दिनों ये 22 हजार 990 रुपये में बेची जा रही है. बैंक ऑफर्स के साथ आप इसे और भी सस्ता खरीद सकते हैं.

Compaq की ये स्मार्ट टीवी 2जीबी रैम, डोल्बी ऑडियो, बेजल लेस स्क्रीन, WCG+ जैसे फीचर्स के साथ आती है. बैंक और एक्सचेंज छूट की बात करें तो इस पर 1500 रुपये तक की बैंक छूट और 3500 रुपये तक की एक्सचेंज छूट मिल रही है.

दूसरा ऑप्शन Thomson 50 inch Ultra HD (4K) स्मार्ट गूगल टीवी का है. थोमसन की ये स्मार्ट टीवी 24 हजार 999 रुपये में खरीदी जा सकती है, जो कि 40 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रही है. इसके अलावा बैंक ऑफर्स पर आप इसे और सस्ता खरीद सकते हैं.

थोमसन के इस टीवी की सबसे बड़ी खासियत अल्ट्रा एचडी (4K) 3840×2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 40W के स्पीकर हैं. इस पर 1500 रुपये तक की बैंक छूट आपको मिल सकती है.

आपके पास तीसरा ऑप्शन Kodak 50 inch Ultra HD (4K) स्मार्ट गूगल टीवी का है. फ्लिपकार्ट की इस सेल में ये 25 हजार 499 रुपये में बेची जा रही है. ये टीवी HDR10+ और Dolby Atmos के साथ आती है.
Published at : 06 Apr 2024 10:35 AM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link