[ad_1]
Magh Month 2024: माघ महीना 26 जनवरी 2024 से शुरू हो रहा है. इसकी समाप्ति 24 फरवरी 2024 को माघ पूर्णिमा पर होगी. माघ महीने में संगमतट पर कल्पवास किया जाता है, मान्यता है इससे आत्मा पवित्र हो जाती है, शरीर को नई ऊर्जा मिलती है.
ये हिंदी पंचांग का 11वां महीना है. माघ महीने में किया गया दान कई जन्मों के पाप से मुक्ति कर देता है और मृत्यु के बाद व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. अपने जीवनकाल में वह समस्त भौतिक सुख भोगता है लेकिन माघ मास में कुछ सावधानियां जरुर बरतें नहीं तो सेहत के साथ संपन्नता पर भी बुरा असर पड़ता है.
माघ महीने में क्या न करें (Magh Month Rules)
- माघ महीने में प्रकृति अनुकूल होने लगती है, ऐसे में इस माह में देर तक न सोएं, जल्दी उठकर स्नान करें.
- माघ महीने में तामसिक चीजों का सेवन न करें, ये महीने श्रीकृष्ण और मां लक्ष्मी को समर्पित है. ऐसे में शास्त्रों के अनुसार इस माह में मांस ग्रहण करने से घर में दरिद्रता आने लगती है.
- माघ में दिया गया दान का फल कई जन्मों तक मिलता है लेकिन दान में कभी बासी, खराब, कटी-फटी चीजें न दें. इसके साथ ही स्वार्थ की भावना से दान न दें. इसका पुण्य नहीं मिलता.
- जरूरी है कि आप दान कभी भी किसी दबाव में आकर ना दें.
माघ माह में तिल से जुड़े खास त्योहार
माघ महीने में तिल की सबसे खास अहमीयत है. मकर संक्रांति के बाद माघ महीने में तिल से जुड़े व्रत-त्योहार जैसे तिल चतुर्थी, षट्तिला एकादशी और तिल द्वादशी व्रत आएंगे. इन तीनों ही व्रत में तिल से स्नान, तिल का दान और तिल का सेवन करने से अक्षय फल मिलता है. तिल में मौजूद पौष्टिक तत्व पूरे साल शरीर को तंदुरूस्त रखते हैं.
माघ महीने में राशि अनुसार उपाय (Magh Month Upay according to zodiac sign)
- मेष राशि – मसूर दाल का दान करें.
- वृषभ राशि – पानी में दूध डालकर स्नान करें, खीर लक्ष्मी जी को चढ़ाएं
- मिथुन राशि – हरे मूंग का दान करें.
- कर्क राशि – गंगाजल पानी में डालकर स्नान करें, चीनी का दान करें.
- सिंह राशि – लाल चंदन डालकर स्नान करें.गुड़ का दान श्रेष्ठ होगा.
- कन्या राशि – तुलसी दल डालकर श्रीकृष्ण को हलवे का भोग लगाएं.
- तुला राशि – नमक, सफेद वस्त्र का दान करें.
- वृश्चिक राशि – लाल फूल से लक्ष्मी जी की पूजा, सेब का दान करें.
- धनु राशि – हल्दी डालकर स्नान करें. केले का दान करें.
- मकर और कुंभ राशि – काले तिल पानी में मिलाकर स्नान करें, कंबल दान करें.
- मीन राशि – बेसन के लड्डू का श्रीकृष्ण को भोग लगाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link