आज से नए सप्ताह की शुरुआत, जानिए 08-14 अप्रैल तक कैसी रहेगी मेष से मीन सभी राशियों की लव लाइफ


Weekly Love Horoscope 08 to 14 April: आज 8 तारीख से अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. आने नया वाला सप्ताह प्रेम जीवन के लिए कैसा रहने वाला है, क्या लव लाइफ में सबकुछ बढ़िया रहेगा या पार्टनर के साथ मनमुटाव होंगे, यह जानने के लिए सभी उत्सुक हैं.

आइये जानते हैं अप्रैल के नए सप्ताह यानी 08 से 14 अप्रैल 2024 तक मेष से मीन सभी राशियों की लव लाइफ (Love Life) कैसी रहेगी. ज्योतिष (Astrologer) से जानिए मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों का लव राशिफल (April Love Rashifal 2024).

मेष-मीन राशि, साप्ताहिक लव राशिफल (Aries to Pisces Weekly Love Rashifal)

मेष राशि (Aries): 

मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह लव अफेयर्स को लेकर शुरुआत में परेशानी वाला रहेगा. यह समय प्रेम संबंध को लेकर विवाद वाला रहेगा. यदि लंबे समय से लव अफेयर्स में झगड़ा चल रहा हो तो लगभग फिर टूटने की संभावना भी रहेगी. सप्ताह के मध्य भाग में प्रेम संबंधों के सुधारने की संभावनाएं हैं, जितना हो सके प्रेम संबंधों में शांति बनाए रखने की आवश्यकता रहेगी. सप्ताह का अंतिम भाग प्रेम संबंध एवं परिवार के लिए अच्छा रहेगा. जीवनसाथी से मनमुटाव समाप्त हो सकते हैं.

वृषभ राशि (Taurus): 

वृषभ राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों को लेकर सप्ताह का शुरुआती और अंतिम भाग बहुत अच्छा रहेगा. इस समय प्रेम संबंध विवाह का रूप भी ले सकते हैं. लेकिन सप्ताह के मध्य भाग में प्रेम संबंधों को लेकर कुछ सावधानी बरतनी की आवश्यकता है. अपने पार्टनर के साथ विवाद से बचें पार्टनर का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है.

मिथुन राशि (Gemini):

मिथुन राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों को लेकर सप्ताह का प्रारंभिक और मध्य भाग बहुत अच्छा रहने वाला है. पार्टनर के साथ अच्छा समय बताएंगे. संबंधों में मधुरता बनी रहेगी और पार्टनर के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं. लेकिन सप्ताह के अंतिम भाग में पार्टनर से कुछ दूरियां बन सकती हैं और कुछ गलतफहमियां भी उत्पन्न हो सकती है. इसलिए कोई भी मामला सुलझाने के लिए शांतिपूर्वक प्रयास करें, जल्दबाजी में लिए गए निर्णय संबंधों को पतन की ओर ले जा सकते हैं.

कर्क राशि (Cancer):

कर्क राशि वालों के लिए यह पूरा सप्ताह प्रेम संबंध को लेकर मधुरता वाला बना रहेगा. जीवन साथी या पार्टनर से किसी न किसी प्रकार की उन्नति की संभावना बनी रहेगी. जीवन साथी की मदद से किसी बड़े अवसर के लाभ मिलेंगे जोकि भविष्य में बड़ी उपलब्धि दे सकता है. जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेना चाहे तो ले सकते हैं या किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाना चाहे तो जा सकते हैं.

सिंह राशि (Leo): 

राशि वालों के प्रेम संबंधों में सप्ताह का शुरुआती भाग दिक्कत वाला रहेगा. संबंधों में टूटने की संभावनाएं अधिक रहेंगे. लेकिन सप्ताह के मध्य भाग से संबंधों में सुधार होने की आवश्यकता है. पुराने संबंधों को दोबारा से शुरू करने का अवसर मिल सकता है तथा सप्ताह के अंतिम भाग में पार्टनर के साथ कोई अच्छा कार्य करने के अवसर मिल सकते हैं.

कन्या राशि (Virgo):

कन्या राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग प्रेम संबंधों को लेकर शुभ रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में चले हुए मनमुटाव समाप्त होंगे तथा पार्टनर के साथ भी सामंजस्य बना रहेगा. सप्ताह के मध्य भाग में अतिरिक्त आकर्षण से बचें अन्यथा गृहस्थ जीवन में दिक्कत हो सकती है अथवा पार्टनर से ब्रेकअप जैसी संभावनाएं हो सकती है. सप्ताह के अंतिम भाग में प्रेम संबंध मधुर बनेंगे और सुचारू रूप से चलते रहेंगे.

तुला राशि (Libra): 

तुला राशि वाले जातकों के प्रेम संबंधों को लेकर यह सप्ताह शुरुआत तथा अंत में परेशानी वाला रहेगा. इस सप्ताह की शुरुआत में झगड़ा होने की संभावना अधिक है. पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ी दिक्कत हो सकती है. सप्ताह के मध्य भाग में चल रहे झगड़े समाप्त होंगे तथा स्वास्थ्य में भी सुधार होगा. अंतिम भाग में पार्टनर को किसी प्रकार की गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती है. इसलिए स्वयं किसी भी प्रकार की गलती में इंवॉल्व ना करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio):

वृश्चिक राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों को लेकर जा सकता है. शुरुआती तथा अंतिम भाग बहुत बेहतरीन रहने वाला है. लेकिन सप्ताह के मध्य भाग में प्रेम संबंध टूटने का भय बना रहेगा. किसी तीसरे व्यक्ति के कारण प्रेम संबंधों में दरार डालने की साजिश की जा सकती है, इसलिए स्वयं को अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है. पार्टनर को भी पहले ही सचेत कर दें तथा दूसरों की बातों को बिना जांच पर के स्वीकार न करें.

धनु राशि (Sagittarius): 

धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्रेम संबंधों को लेकर शुरुआत में कुछ परेशानी वाला रहेगा लेकिन सप्ताह के मध्य भाग में नया प्रेम संबंध शुरू हो सकता है यदि पुराने प्रेम संबंधों में कुछ उतार-चढ़ाव चल रहे होंगे तो वह उतार-चढ़ाव भी सुधर जाएंगे तथा पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा पार्टनर के साथ समय बिताना अच्छा रहेगा सप्ताह के अंतिम भाग में को लेकर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी

मकर राशि (Capricorn):

मकर राशि वाले के प्रेम संबंधों को लेकर सप्ताह का शुरुआती भाग बहुत अच्छा रहेगा. पार्टनर के साथ बेहतरीन सामंजस्य देखने को मिलेगा तथा पार्टनर के द्वारा दी गई सलाह अच्छा कार्य करेगी. पार्टनर का भरपूर सहयोग कार्य में मिलता रहेगा. सप्ताह के अंतिम भाग में दोनों को अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे तथा प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता बनी रहेगी.

कुम्भ राशि (Aquarius): 

कुंभ राशि वालों के प्रेम संबंध इस सप्ताह में बेहतरीन बने रहेंगे. विवाह आदि के प्रस्ताव आ सकते हैं. परिवार के किसी सदस्य द्वारा ही विवाह को लेकर बात बढ़ाई जा सकती है. सप्ताह के मध्य भाग में मित्र आदि के सहयोग से भी विवाह की समस्याएं सुलझा सकते हैं. लेकिन सप्ताह के अंतिम भाग में प्रेम संबंधों को लेकर सावधानी की आवश्यकता है. कोई बड़ा निर्णय सप्ताह के अंतिम भाग में ना लें.

मीन राशि (Pisces): 

मीन राशि वाले के प्रेम संबंधों को लेकर पूरा सप्ताह बहुत बेहतरीन रहने वाला है. इस समय जीवनसाथी के साथ लंबी यात्रा पर जा सकते हैं तथा जो जातक लंबे समय से अकेले हैं उन्हें प्रेम के नए प्रस्ताव मिल सकते हैं. शादी विवाह की बातचीत भी चलाई जा सकती है और एक अच्छा पार्टनर मिलने की प्रबल संभावनाएं इस सप्ताह बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें: Saptahik Rashifal 2024: चैत्र अमावस्या से नए सप्ताह की शुरुआत, जानिए मेष से मीन राशि के लिए कैसे रहेंगे आने वाले 7 दिन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *