आज सुबह 11 बजे से आयोजित होगी ‘परीक्षा पे चर्चा’, पीएम देंगे छात्रों के सवालों के जवाब

[ad_1]

Pariksha Pe Charcha 2024 Today: लाखों छात्रों का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है. अब से कुछ देर में पीएम मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्टूडेंट्स, टीचर्स और पैरेंट्स से बात करेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से बोर्ड एग्जाम और उसके स्ट्रेस पर बात होगी. कैसे परीक्षाओं के प्रेशर को हैंडल करें और कैसे मजे-मजे में एग्जाम दें, ऐसे बहुत से विषयों पर पीएम आज बात करेंगे. इसके साथ ही छात्रों के मन में जो तमाम सवाल हैं, वे भी वे प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे.

टीचर्स और पैरेंट्स भी होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में केवल छात्रों के ही सवालों क जवाब नहीं दिया जाएगा बल्कि टीचर्स और पैरेंट्स भी अपने सवालों को रख सकते हैं और उनके जवाब पा सकते हैं. ये ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का सातवां एडिशन है. साल 2018 से हर साल पीएम मोदी बोर्ड एग्जाम के पहले छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं. इस दौरान दूर-दराज के छात्र भी इस प्रोग्राम से जुड़ते हैं.

कुछ ही देर में होगा शुरू

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन कुछ ही देर में किया जाएगा. ये भारत मंडपम, आईटीपीओ, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र भाग लेंगे. इसके साथ ही पैरेंट्स और टीचर्स भी शामिल होंगे. प्रोग्राम सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा. जो लोग फिजिकली इस प्रोग्राम का हिस्सा नहीं बन रहे हैं वे इसका लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार की पीपीसी के लिए 2.26 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

यहां होगा प्रसारण

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी न्यूज चैनलों पर देखा जा सकता है. डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया के अलावा ये सभी बड़े प्राइवेट चैनल पर दिखाया जाएगा. जो लोग टीवी देखने के लिए उस समय टाइम नहीं निकाल पाते हैं, उन्हें रेडियो पर इसे सुनने का मौका मिलेगा. जो लोग सामने से शामिल नहीं हो सकते वे वर्चुअली इस प्रोग्राम का हिस्सा बन रहे हैं. इसके अलावा लाखों लोग लाइव टेलीकास्ट देखेंगे. 

यह भी पढ़ें: RPSC ने निकाली भर्ती, 2 लाख तक है महीने की सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *