आज भारत में लॉन्च होगा Motorola Edge 50 Pro, फोन में मिलेंगे ये धांसू फीचर

[ad_1]

Motorola New Smartphone: मोटोराला आज यानी 3 अप्रैल को भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसके बाद फोन फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. Motorola Edge 50 Pro अपने पिछले फोन Motorola Edge 40 Pro का अपग्रेड वर्जन होने वाला है. फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एआई कैमरा से लैस होगा. 

Motorola Edge 50 Pro फोन की कीमत को लेकर वैसे तो कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कुछ लीक रिपोर्ट्स से इसकी संभावित कीमत के बारे में जानकारी मिली है. इस फोन की संभावित कीमत 44 हजार 999 रुपये हो सकती है. इस फोन में 6.7 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले हो सकती है, जो एक हाई पीक ब्राइटनेस और 165Hz के एक हाई रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. 

इस फोन में आपको मिल सकते हैं ये फीचर्स 

इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomn Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है, जो कि एक लेटेस्ट और पावरफुल चिप है. अगर फोन में यही चिपसेट होता है तो यूजर्स इस फोन में कई घंटों तक Genshin Impact जैसे हेवी लोड और ग्राफिक्स वाले वीडियो गेम को भी आसानी से खेल पाएंगे. हालांकि, इस फोन में ग्राफिक्स के लिए किस जीपीयू का इस्तेमाल किया जाएगा, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

मोटोरोला के इस फोन में एक शानदार प्रोसेसर के साथ 4500mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है, जो 125W वायर्ड और 50W वायरलैस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. ऐसे में वीडियो गेमर्स के लिए काफी खुशी की बात है क्योंकि वो पॉवरफुल प्रोसेस के साथ घंटों तक गेम तो खेल ही सकते हैं, साथ ही चार्ज कम या खत्म होने पर भी 50W की फास्ट चार्जिंग स्पीड से वीडियो गेम खेलते हुए फोन को चार्ज भी कर पाएंगे. 

फोन के कैमरे की बात करें तो इसका मेन कैमरा 50MP के OIS सेंसर्स के साथ आ सकता है, जबकि दूसरा और तीसरा कैमरा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस से लैस हो सकता है. 

यह भी पढ़ें:-

Jio ने जनवरी में जोड़े 41 लाख से ज्यादा नए मोबाइल यूजर्स, काफी पीछे रह गए Airtel और Vi 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *