आज पूरी तरह बदल जाएगी बेंगलुरु की टीम! इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

[ad_1]

RCB Playing XI: आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन आरसीबी का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी 9वें नंबर पर है. ऐसे में आज लखनऊ के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस की टीम कई बदलाव के साथ उतर सकती है. 

आरसीबी ने कई दमदार खिलाड़ियों को अब तक नहीं दिया मौका 

आरसीबी ने आईपीएल 2024 की नीलामी में कई दमदार खिलाड़ी खरीदे थे. हालांकि, अभी तक कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने उन्हें मौका नहीं दिया है. इसमें इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स और तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले भी शामिल हैं. जैक्स धुआंधार बैटिंग के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. वहीं इस टीम में स्पीडस्टार लॉकी फर्ग्यूसन भी हैं. इसके अलावा आरसीबी में टॉम कर्रन, आकाश दीप और हिमांशू राणा जैसे और भी कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जिन्हें अब तक मौका नहीं दिया गया है. 

इन 4 स्टार खिलाड़ियों की छुट्टी तय

रजत पाटीदार, यश दयाल और अनुज रावत का अब प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है. इनकी जगह पर आकाश दीप, विजय कुमरा वैशाख और महिपाल लोमरोर को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है. वहीं अल्जारी जोसेफ की जगह तेज गेंदबाज रीस टॉपले या विस्फोटक ऑलराउंडर विल जैक्स को मौका दिया जा सकता है. 

लखनऊ के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और विजय कुमार वैशाख. 

यह भी पढ़ें-

IPL 2024: अप्रैल में सब नया…प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर राजस्थान, रियान पराग ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *