[ad_1]
South Africa vs India 1st T20I, Kingsmead, Durban: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. अब से कुछ देर में इस मैच का टॉस होगा. वहीं मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार साढ़े सात बजे से होगी. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडन मार्करम को सौंपी गई है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. इस मैदान पर ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलते हैं. पिच काफी स्लो भी रहती है. इस मैच में ओस का भी प्रभाव नहीं रहने वाला है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला ले सकती है.
भारत के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं ओपनिंग
पहले टी20 में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पारी की आगाज कर सकते हैं. दरअसल, लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन की वजह से यह फैसला लिया जा सकता है. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा. तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर और चार नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलेंगे. इसके बाद रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और रविंद्र जडेजा दिखाई दे सकते हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के साथ रवि बिश्नोई एक्शन में दिख सकते हैं.
कमजोर दिख रही है दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी
लंगी नगिदी चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे पहले ही इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में पहले टी20 में गेराल्ड कोएत्जी, एंडीले फेहलुकवायो और नांद्रे बर्जर एक्शन में दिख सकते हैं. बैटिंग में हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और कप्तान एडन मार्करम हैं.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार/दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
[ad_2]
Source link