आज गुयाना में होगा भारत-वेस्टइंडीज़ का दूसरा टी20, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

[ad_1]

IND Vs WI 2nd T20I Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला मुकाबला गंवाकर सीरीज़ में 0-1 से पीछे हो चुकी है. वहीं दूसरे मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी. इससे पहले दोनों टीमें के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज़ खेली जा चुकी है, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की है. वहीं आइए जानते हैं दोनों के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल आप कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे. 

कहां खेला जाएगा मुकाबला? 

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाला दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. 

कब खेला जाएगा मैच?

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 6 अगस्त, रविवार को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच की शुरुआत रात 8 बजे से होगी, जबकि टॉस 7:30 बजे होगा.

टीवी कैसे देखें लाइव?

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाला दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भारत में टीवी पर दूरदर्शन के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. 

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को फैनकोड (एप एवं वेबसाइट) और जियोसिनेमा (एप एवं वेबसाइट) के ज़रिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ टी20 इंटरनेशनल हेड टू हेड 

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अब तक कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 17 और वेस्टइंडीज़ ने 8 में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है. 

भारत का टी20 स्क्वाड 

यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा. 

वेस्टइंडीज़ का टी20 स्क्वाड

काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय, ओशाने थॉमस, ब्रैंडन किंग, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड.

 

ये भी पढ़ें…

ईशांत शर्मा को इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने किया सबसे ज्यादा परेशान, पढ़ें रूट-विलियमसन से ज्यादा किसे बताया बेहतर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *