आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की भिड़ंत, ऐसा हो सकता है पिच का मिजाज; पॉसिबल प्लेइंग-11 भी जानें

[ad_1]

AUS vs SL Match Preview: वर्ल्ड कप 2023 में आज (16 अक्टूबर) ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के लिए यह पिच नए सिरे से तैयार की गई है और इस पर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत हुई है. इस पिच के मिजाज को लेकर अनिश्चितताएं बनी हुई हैं.

दरअसल, इस पूरे साल यहां की पिच विवादों में रही है. जनवरी में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच के बाद यहां के पिच क्यूरेटर को हटा दिया गया था. IPL 2023 के दौरान भी यह पिच सबसे खराब भारतीय पिच मानी गई. यहां एक-एक रन बनाना मुश्किल हो रहा था. अब जब पिच को नए सिरे से बनाया गया है तो फिलहाल यह कैसा बर्ताव करेगी उसका अंदाजा महज एक मैच से लगाना मुश्किल है.

वैसे, लखनऊ में हुए ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के पिछले मैच में दूसरी पारी में यहां तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद दिखी थी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी चुनने का फैसला कर सकती है. पिछले मैच में यहां दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से करारी शिकस्त दी थी.

कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में अपनी पिछली मैचे की प्लेइंग-11 के साथ ही उतर सकती है. उधर, श्रीलंका में दो बड़े बदलाव तय है. कप्तान दासुन शनाका चोट के चलते पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह चामिका करुणारत्ने प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं, मथीशा पाथिराना को दाएं हाथ के कंधे में कुछ समस्या है. ऐसे में वह भी टीम से बाहर रह सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवूड.

श्रीलंका: पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुशल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), सदीरा समरविकर्णा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुनिथ वेलालागे, चामिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.

यह भी पढ़ें…

ENG vs AFG: ‘यह सर्वश्रेष्ठ जीत थी, पूरा देश खुश होगा’, इंग्लैंड पर यादगार जीत के बाद अफगान कप्तान का बयान

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *