आज इन राज्यों में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में बैंकों में छुट्टी, नहीं होगा कामकाज

[ad_1]

Bank Holiday Today: आज देश भर में गुरु नानक देव जयंती के उपलक्ष्य में कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा. गुरु नानक देव सिख धर्म के पहले गुरु हैं और आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव का जन्मदिवस देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है. आज इसके कारण देश के कई बैंकों में अवकाश है. यहां जानिए किन राज्यों और शहरों में आज बैंक बंद हैं.

इन राज्यों-शहरों में बैंक बंद

भारतीय रिजर्व बैंक की जारी की गई लिस्ट के मुताबिक 27 नवंबर, 2023 को अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा. बैंकों में ये छुट्टी कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक देव जन्मदिवस दोनों को ध्यान में रखकर की गई है.

शेयर बाजार भी बंद

घरेलू शेयर बाजार भी आज बंद है और यहां बीएसई और एनएसई पर कोई कामकाज नहीं होगा. करेंसी मार्केट और कमोडिटी मार्केट भी आज बंद हैं.

दिसंबर में भी कई दिन बैंक रहेंगे बंद

अगल महीने यानी साल के आखिरी माह दिसंबर 2023 में भी कुल 18 दिनों बैंकों में अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी सहित क्रिसमस जैसे त्योहार पर पड़ने वाली छुट्टी के मद्देनजर बैंकों में कई दिन कामकाज नहीं होगा.

दिसंबर 2023 में कब-कब बैंक रहेंगे बंद?

  • 1 दिसंबर 2023- उद्घाटन दिवस के कारण ईटानगर और कोहिमा बैंक बंद रहेंगे.
  • 3 दिसंबर 2023- रविवार
  • 4 दिसंबर 2023- सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण पणजी में बैंक रहेंगे.
  • 9 दिसंबर 2023- शनिवार
  • 10 दिसंबर 2023- रविवार
  • 12 दिसंबर 2023- लोसूंग/पा तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में बैंक में अवकाश रहेगा.
  • 13 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंक रहेंगे.
  • 14 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक बैंक में अवकाश रहेगा.
  • 17 दिसंबर, 2023- रविवार
  • 18 दिसंबर, 2023- यू सो सो थाम की पुण्यतिथि के शिलांग में बैंक रहेंगे.
  • 19 दिसंबर, 2023- गोवा मुक्ति दिवस के कारण पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 दिसंबर, 2023- चौथा शनिवार
  • 24 दिसंबर, 2023- रविवार
  • 25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा.
  • 30 दिसंबर, 2023- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 दिसंबर, 2023- रविवार

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin

ये भी पढ़ें

शादियों का सीजन है चालू, गहनों-कपड़ों से लेकर होटल, एविएशन जैसे सेक्टर्स को बूस्ट से शेयर बाजार उठाएगा फायदा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *