[ad_1]
Indian Economy: आजादी के 100वें साल में हम विकासशील नहीं बल्कि विकसित देश कहलाए जाने लगेंगे. हम पर से विकासशील देश होने का ठप्पा हट जाएगा. हाल ही में हमने 4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का माइलस्टोन पार किया था. विकसित देश का तमगा हासिल करने के लिए विजन डॉक्यूमेंट जल्द पेश किया जाएगा. इसमें उन रास्तों का जिक्र होगा जिन पर चलकर इंडिया इस लक्ष्य को हासिल करेगा.
कैसे बनेंगे विकसित देश
नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने बताया कि भारत का विकास सही दिशा में हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी, 2024 विजन इंडिया@2047 डॉक्यूमेंट लाने वाले हैं. इसमें उन रास्तों, सुधारों और नीतियों का जिक्र होगा, जिन पर चलकर भारत आजादी के 100वें वर्ष में विकसित देश बन जाएगा.
नई यूनिवर्सिटी खुलेंगी, कॉलेजों में दाखिले बढ़ाए जाएंगे
विकसित देश बनने के लिए सरकार उच्च शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देगी. कॉलेजों में दाखिले फिलहाल के 27 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी करने पर ध्यान दिया जाएगा. कॉलेज जाने वालों की संख्या लगभग 9 करोड़ तक पहुंचाई जाएगी. साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ज्यादा से ज्यादा निवेश करेगी. शिक्षा क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव होने वाले हैं. कई नई यूनिवर्सिटी भी खुलेंगी. साथ ही देश में भी शिक्षा शहरों को बनाया जाएगा, जहां रिसर्च और इनोवेशन पर जोर दिया जाएगा. निजी क्षेत्र को भी एजुकेशन सेक्टर में और मजबूती से काम करने के अवसर दिए जाएंगे.
युवा आबादी का लाभ उठाया जाएगा
भारत एक युवा देश है, जो कि इसकी सबसे बड़ी ताकत है. इस ताकत को स्किल का हथियार देकर देश की तरक्की की यात्रा में जोड़ा जाएगा. भारत पूरी दुनिया को वर्कफोर्स सप्लाई करके अपनी स्थिति मजबूत करेगा. इस समय 13 लाख छात्र हर साल विदेशों में पढ़ने चले जाते हैं. अब भारत विदेशी छात्रों को यहां लाने का प्रयास करेगा. साथ ही उच्च शिक्षा में तकनीक को बढ़ावा दिया जाएगा.
चार ट्रिलियन डॉलर के पार हुई इकोनॉमी
भारत की अर्थव्यवस्था का साइज पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया है. इसके साथ ही भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के काफी करीब पहुंच गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द देश 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य भी पा लेगा. अभी अमरीका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो कि फिलहाल 26.7 ट्रिलियन डॉलर है. पड़ोसी देश चीन की इकोनॉमी 19.24 ट्रिलियन डॉलर है. 4.39 ट्रिलियन डॉलर के साथ जापान तीसरे नंबर पर और जर्मनी 4.28 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ चौथे स्थान पर है. हालांकि, भारत की ग्रोथ सबसे तेज है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link