आखिरी टी20 मैच में भारत को मिली रोमांचक जीत, टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज पर किया कब्जा

[ad_1]

IND vs AUS 5th T20I: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. सांसें रोक देने वाले इस मैच में टीम इंडिया ने 6 रन से जीत दर्ज की. बेहद उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रन बनाने थे. क्रीज पर पूरी सीरीज में नाबाद रहने वाले मैथ्यू वेड थे, लेकिन अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिला दी. इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज भारत ने 4-1 से अपने नाम कर ली.

श्रेयस अय्यर ने संभाली भारत की पारी

भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 16 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली. वहीं अक्षर पटेल ने भी 21 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रनों तक पहुंचा दिया. इन बल्लेबाजों से पहले भारत के ओपरन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत तो दी थी, लेकिन एक बार फिर वह पॉवरप्ले में ही आउट हो गए. इस पूरी सीरीज के सभी मैचों में जायसवाल ने तेज शुरुआत तो दी है, लेकिन हर मैच में पॉवरप्ले में ही आउट भी हो गए हैं. उनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ भी आज कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने सिर्फ 10 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव 5 और रिंकू सिंह आज सिर्फ 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.

कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस, और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि आरोन हार्डी,  तनवीर सांघा और नाथन एलिस को एक-एक विकेट लेने में कामयाबी हासिल हुई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी की शुरुआत की तो ओपनर ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में 28 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्के भी शामिल थे, लेकिन रवि बिश्नोई ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया. दूसरी छोर पर ओपनिंग करने आए जोश फिलिप को मुकेश कुमार ने सिरफ 4 रनों पर बोल्ड कर दिया.

हालांकि, बेन मैक्डरमॉट ने 36 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टिम डेविड 17 और मैथ्यू शॉर्ड 16 रन बनाकर आउट हो गए. भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 2, अक्षर पटेल ने एक, मुकेश कुमार ने 3, और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट हासिल किए. अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 10 रन डिफेंड करके टीम इंडिया को जीत दिला दी.

यह भी पढ़ें: पहले वनडे मैच की सुबह वेस्टइंडीज में आया भूकंप, सूनामी के डर से परेशान इंग्लिश खिलाड़ी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *