[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>ICC Cricket World Cup 2023:</strong> आईसीसी वर्ल्ड कप में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका असर आईसीसी द्वारा जारी गई लेटेस्ट रैंकिंग में भी दिखा है. भारत की ओर से रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे, और इसलिए उन्होंने आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी एक लंबी छलांग लगाई है.</p>
<p style="text-align: justify;">उनके अलावा साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने भी लगातार शतकीय पारियां खेलकर अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. वहीं, गेंदबाजी में न्यूज़ीलैंड के सलामी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने अपने ही साथी खिलाड़ी रासी वन डर दूसे को पीछे छोड़कर बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. वहीं, रासी वन डर दूसे चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>रोहित शर्मा को हुआ सबसे ज्यादा फायदा</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा ने डीकॉक से भी लंबी छलांग लगाई है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 और पाकिस्तान के खिलाफ 86 रनों की पारियां खेलकर आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में 5 स्थानों का छलांग लगाया है, और छठें स्थान पर पहुंच गए हैं. अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ 19वें स्थान से 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में सबसे ऊपर अभी भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ही हैं. वह 836 अंकों के साथ नंबर-1 पर हैं, और शुभमन गिल 818 अंकों के साथ नंबर-2 पर मौजूद हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, विराट कोहली की बात करें तो वह 711 अंकों के साथ नौवें स्थान पर कायम हैं. केएल राहुल की बल्लेबाजी रैंकिंग में भी सुधार आया है, उन्होंने अपनी कुछ अच्छी पारियों के बदौलत नंबर-20 से नंबर-19 के स्थान पर अपनी जगह बनाई है. आईसीसी द्वारा जारी की गई गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो जॉस हेज़लवुड 660 अंकों के साथ नंबर-1 पर हैं, लेकिन ट्रेंट बोल्ट शानदार प्रदर्शन करते हुए 659 अंक हासिल किए हैं, और नंबर-1 स्पॉट के बेहद करीब पहुंच गए हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर 656 अंकों के साथ मोहम्मद सिराज मौजूद हैं. इस वक्त टॉप-10 में दूसरे भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव हैं, जो 641 अंकों के साथ आठवें नंबर पर मौजूद हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: अंपायर्स पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं डेविड वार्नर, गलत फैसलों को लेकर उठाई यह मांग" href="https://www.abplive.com/sports/cricket/icc-cricket-world-cup-2023-david-warner-said-umpires-record-should-also-be-on-big-screen-just-like-any-batsman-and-bowler-2517339" target="_self">यह भी पढ़ें: अंपायर्स पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं डेविड वार्नर, गलत फैसलों को लेकर उठाई यह मांग</a></strong></p>
[ad_2]
Source link