आईपीओ लाने की तैयार में जुटी जावा-येज्डी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी, सामने आया ये प्लान

[ad_1]

<p>क्लासिक मोटरसाइकिल के भारतीय बाजार में हलचल मचाने के बाद क्लासिक लीजेंड्स अब शेयर बाजार पर हलचल मचाने की तैयारी कर रही है. जावा, येज्डी और बीएसए मोटरसाइकिल जैसे ब्रांड नाम से प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी आईपीओ लेकर आने की योजना पर काम कर रही है.</p>
<h3>2 साल बाद आ सकता है आईपीओ</h3>
<p>ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्लासिक लीजेंड्स की योजना वित्त वर्ष 2026-27 में आईपीओ लाने की है. आईपीओ की योजना के बारे में कंपनी के को-फाउंडर अनुपम थरेजा ने जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया है कि क्लासिक मोटरसाइकिल बनाने वाली उनकी कंपनी 1 अप्रैल 2026 से शुरू हो रहे वित्त वर्ष में आईपीओ लाने की योजना बना रही है.</p>
<h3>कंपनी के पास ये तीन क्लासिक ब्रांड</h3>
<p>क्लासिक लीजेंड्स मोटरसाइकिल के बाजार में रॉयल एनफील्ड से प्रतिस्पर्धा करती है. कंपनी ने जावा, येज्डी और बीएसए मोटरसाइकिल जैसे क्लासिक मोटरसाइकिल ब्रांड को एक्वायर किया है. उसके बाद तीनों ब्रांड को कंपनी ने सफलतापूर्वक बाजार में फिर से लॉन्च किया है. कंपनी अभी तीनों ब्रांड के तहत प्रोडक्ट बनाकर भारत व विदेशी बाजारों में उसे बेच रही है. क्लासिक लीजेंड्स को वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का समर्थन हासिल है.</p>
<h3>को-फाउंडर ने बताई आईपीओ की ये योजना</h3>
<p>क्लासिक लीजेंड्स के को-फाउंडर थरेजा ने नई 350 जावा 42 एफजे मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग के मौके पर ईटी को आईपीओ की योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा- यह वो कंपनी है, जिसका आईपीओ आना चाहिए. यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी होगी. अगला साल सभी नई लॉन्चिंग के साथ हमारा पहला पूरा साल होगा. उसके साथ हमें वैश्विक विस्तार से भी फायदा मिलेगा. उसके बाद का साल हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा. अगले 2 साल में हमारी कंपनी आईपीओ के लिए तैयार हो जाएगी.</p>
<h3>क्लासिक लीजेंड्स में इनके पास हिस्सेदारी</h3>
<p>मोटरसाइकिल कंपनी क्लासिक लीजेंड्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा की 60 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी की 40 फीसदी हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी फर्म फाई कैपिटल और रियल एस्टेट डेवलपर बोमन ईरानी के पास है. फाई कैपिटल थरेजा की कंपनी है. अभी कंपनी की बिक्री काफी कम है. जुलाई में क्लासिक लीजेंड्स ने 2,131 यूनिट की बिक्री की. हालांकि थरेजा का दावा है कि कम बिक्री के बाद भी उनकी कंपनी प्रॉफिटबल बनने की कगार पर है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/ipo/eco-mobility-ipo-listing-shares-listed-with-17-per-cent-premium-at-nse-and-bse-2775794">बिखरे बाजार में भी निवेशकों के बने पैसे, 17 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए ईको मोबिलिटी के शेयर</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *