आईपीएल में दिखेगा पुराने धोनी का जलवा? सीजन की शुरुआत से पहले ही मिले संकेत

[ad_1]

Old MS Dhoni, IPL 2024: आईपीएल 2024 में पुराने वाले महेंद्र सिंह धोनी का जलवा दिखना तय है. टूर्नामेंट से पहले धोनी ने उसी हेयस्टाइल को अपनाया है, जो उन्होंने करियर की शुरुआत में रखी थी. धोनी एक बार फिर लंबे बालों वाले हेयरस्टाइल के साथ दिख रहे हैं, जिसे देख यही कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 में धोनी का वही पुराना जलवा देखने को मिल सकता है. 

धोनी को फैंस उनकी पॉवर हिटिंग के अलावा अलग-अलग हेयरस्टाइल के लिए भी बखूबी जानते हैं. माही ने अपने करियर में कई तरह की हेयरस्टाइल अपनाई हैं, लेकिन उनका सबसे फेमस हेयरस्टाइल लंबे बालों वाला ही रहा, जो पूर्व भारतीय कप्तान ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के बाद हटा दिया था. लेकिन अब, कुछ दिन पहले धोनी एक बार फिर वही पुराने लंबे बालों वाले हेयरस्टाइल में दिखे. 

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान की लंबे बालों वाली तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाया था. सीएसके कैप्टन ने इस हेयरस्टाइल को लेकर बात भी की. माही ने एक इवेंट में कहा कि इतने लंबे बालों को रखना आसान नहीं है. अब बड़े बालों के चलते उन्हें तैयार होने में 1 घंटे से ज़्यादा का वक़्त लगता है, पहले लंबे बालों के साथ वो 20 मिनट में ही तैयार हो जाते थे. 


इवेंट में चेन्नई के कप्तान ने लंबे बालों को लेकर कहा, “पहले जब मैं एड फिल्मों के लिए जाता था, तो मैं 20 मिनट में तैयार हो जाता था, 20 मिनट में मेकअप से लेकर बालों तक, सबकुछ और मैं शूट के लिए तैयार. लेकिन अब, तैयार होने में 1 घंटा पांच मिनट या 1 घंटा 10 मिनट तक लगते हैं. मैं ये फैंस के लिए कर रहा हूं, लेकिन इसको संभालना बहुत मुश्किल है. लेकिन किसी दिन तय करूं कि बहुत हो गया, अब काट देते हैं.  

 

ये भी पढ़ें…

Mohammed Siraj: लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में सुपरहिट, लेकिन टेस्ट में फ्लॉप रहे हैं मोहम्मद सिराज! आंकड़े कर रहे तस्दीक…



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *