[ad_1]
ODI World Cup 2023, Australia Team: भारत की मेजबानी में 5 अक्तूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होगा. इस मेगा इवेंट को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिनों का ही समय बचा है. ऐसे में सभी टीमें वॉर्म-अप मैचों के जरिए अपनी तैयारियों को भी परख रही हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविचंद्रन अश्विन की चुनौती से निपटने के लिए एक बार फिर से उन्हीं के तरह एक्शन वाले भारतीय गेंदबाज महेश पिठिया से वर्ल्ड कप के दौरान नेट बॉलर बनने का ऑफर दिया. महेश ने कंगारू टीम का दिल तोड़ते हुए इस ऑफर को ठुकरा दिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ ही खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच 8 अक्तूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. स्पोर्ट्सस्टार की खबर के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महेश पिठिया को नेट गेंदबाज ऑफर देने के लिए उनसे संपर्क किया था.
महेश पिठिया से संपर्क करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ वर्ल्ड कप के लिए बतौर साइड आर्मर जुड़े उनके दोस्त प्रीतेश जोशी ने फोन किया था. जिसमें उन्होंने उन्हें 4 अक्तूबर को चेन्नई पहुंचने के लिए कहा. महेश ने कंगारू टीम के इस ऑफर को आगामी घरेलू सीजन को ध्यान रखते हुए ठुकरा दिया.
गेंदबाजी कोच की सलाह ने बदला महेश पिठिया का फैसला
महेश पिठिया ने स्पोर्ट्सस्टार को दिए अपने बयान में कहा कि यह बिल्कुल एक शानदार ऑफर था, लेकिन मैं अगले महीने से शुरू होने वाले घरेलू सीजन में बड़ौदा टीम के सेट-अप का हिस्सा हूं. इसलिए मैने कुछ भी फैसला लेने से पहले अपने गेंदबाजी कोच से बात की जिनकी सलाह के बाद मैने इस ऑफर को ठुकरा दिया. बता दें कि इस साल की शुरुआत में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई थी तो उस समय उन्होंने महेश पिठिया को बतौर नेट गेंदबाज अपनी टीम के साथ जोड़ा था.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link