[ad_1]
<p><strong>India vs South Africa:</strong> भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट झटके. आवेश खान ने भी 4 विकेट लिए. भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को घुटनों पर ला दिया. इस मुकाबले के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलक ने अर्शदीप की तारीफ की. उनका कहना है कि अर्शदीप मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं और वे घातक गेंदबाज हैं.</p>
<p>दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. इस दौरान वे 116 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत को इस मुकाबले में पहला विकेट अर्शदीप ने दिलाया. उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स को आउट किया. हेंड्रिक्स जीरो पर आउट हुए. अर्शदीप ने इसके बाद वेन डार डुसेन को शिकार बनाया. वे भी खाता नहीं खोल पाए. अर्शदीप ने ओपनर जोर्जी को भी सस्ते में निपटा दिया. जोर्जी 22 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को भी आउट किया. एंडिल फेहलुकवायो भी उनका शिकार बने.</p>
<p>इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक पॉलक ने अर्शदीप के लिए कहा, ”मुझे लगता है यह बेहतरीन परफॉर्मेंस थी. मुझे याद कि वे अपने पिछले टी20 मुकाबले में खुलकर नहीं गेंदबाजी कर पाए थे. वे मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं. जब मौका मिलने पर विकेट लेना होता है तो साहसिक नजरिया चाहिए होता है. इसी वजह से काफी बेहतर हैं.”</p>
<p>बता दें कि अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 4 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 5 विकेट लिए हैं. वहीं 42 टी20 मैचों में 59 विकेट ले चुके हैं. अर्शदीप <a title="इंडियन प्रीमियर लीग" href="https://www.abplive.com/topic/ipl-2023" data-type="interlinkingkeywords">इंडियन प्रीमियर लीग</a> में भी छाए रहते हैं. वे इस टूर्नामेंट में 57 विकेट ले चुके हैं. अर्शदीप घरेलू मैचों में भी खेल चुके हैं. इसमें भी उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा है.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/shreyas-iyer-bat-goes-flying-to-square-leg-after-losing-grip-ind-vs-sa-1st-odis-sports-news-2563020">IND vs SA: … और फिर टल गया बड़ा हादसा! श्रेयस अय्यर ने ऐसा क्या किया कि बाल-बाल बचे अंपायर?</a></strong></p>
[ad_2]
Source link