अय्यर ने केएत्जी को लगाया ‘लवली फ्लिक’, देखें कैसे पैरों की गेंद पर जड़ दिया ‘खूबसूरत’ छक्का

[ad_1]

Shreyas Iyer Flick: श्रेयस अय्यर ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर बेहद ही खूबसूरत फ्लिक शॉट खेला, जिसे देख कॉमेंटेटर ‘लवली’ बोलने पर मजबूर हो गए. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने 31 रनों की पारी खेली. इसी पारी के दौरान अय्यर के बल्ले से एक फ्लिक देखने को मिला. 

अय्यर के शानदार फ्लिक शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोएत्जी ने अय्यर के पैरों को निशाना बनाते हुए लेग साइड की ओर जाती  हुई गेंद फेंकी, जिस पर भारतीय बल्लेबाज़ ने खूबसूरत फ्लिक लगाया. गेंद के टप्पा खाते ही अय्यर ने उस पर फ्लिक खेल दिया.

अय्यर ने पारी 25वें ओवर की पहली गेंद पर ये शॉट खेला. इस दौरान विराट कोहली उनके साथ क्रीज़ पर मौजूद थे. अय्यर अच्छी पारी की ओर बढ़ रहे थे कि कगीसो रबाडा ने उन्हें 27वें ओवर में चलता किया. अय्यर ने 50 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली.

पहले दिन 208 के स्कोर पर पहुंची टीम इंडिया

पहला दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 208 रन स्कोर कर लिए हैं. भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे बड़ी 70 रनों की पारी खेल ली है, जिसमें वो 10 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. दिन खत्म होने पर राहुल नाबाद लौटे. राहुल के साथ मोहम्मद सिराज़ भी दिन खत्म होने तक नाबाद रहे. सिराज ने पहले दिन 10 गेंदें खेल ली हैं, जिसमें उन्होंने कोई रन स्कोर नहीं किया. इसके अलावा विराट कोहली ने 38 और श्रेयस अय्यर ने 31 रन बनाए. वहीं बाकी भारतीय बल्लेबाज़ नाकाम साबित हुए.

पहले दिन अफ्रीकी गेंदबाज़ों का दबदबा रहा. दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा डेब्यू मैन नांद्रे बर्गर ने 2 विकेट झटके. वहीं मार्को यानसेन को 1 विकेट मिला.

 

ये भी पढ़ें…

Shardul Thakur: भारतीय ड्रेसिंग रूम में शार्दुल ठाकुर को कहा जाता है लॉर्ड, पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने किया खुलासा



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *