[ad_1]
Rashid Khan In Major League Cricket 2023 Final: अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट का फाइनल मुकाबला सिएटल ऑर्कास और एमआई न्यूयॉर्क के बीच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क के राशिद खान ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सभी को हैरान कर दिया. राशिद ने 4 ओर में 3 विकेट चटकाए. एमआई न्यूयॉर्क ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी.
पहले गेंदबाज़ी के लिए उतरी एमआई न्यूयॉर्क की ओर से तीसरा ओवर लेकर आए राशिद खान ने सिर्फ 4 रन खर्च किए. इसके बाद पारी के पांचवें ओवर के लिए एक बार फिर अफगानी स्पिनर ने गेंद थामी. इस बार उन्होंने अपने ओवर मे सिर्फ 1 रन खर्च किया और 1 विकेट भी अपने नाम किया. 2 ओवर के पहले स्पेल में उन्होंने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाया.
इसके बाद दूसरे स्पेल में राशिद ने अपनी गेंदबाज़ी से विरोधी टीम को पूरी तरह से परेशान कर दिया. उन्होंने अपने दूसरे स्पेल का पहला ओवर पारी के 13वें ओवर के ज़रिए फेंका. इस ओवर में राशिद ने सिर्फ 1 रन देकर 1 विकेट चटकाया. फिर पारी के 18वें ओवर के ज़रिए उन्होंने अपना चौथा और आखिरी ओवर फेंका. इस ओवर राशिद ने 3 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किया.
इस तरह राशिद खान ने 4 में 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस दौरान राशिद ने सिएटल ऑर्कास के नौमान अनवर, हेनरिक क्लासेन और इमाद वसीम को अपना शिकार बनाया. नौमाम अनवर 9, हेनरिक क्लासेन ने 4 और इमाद वसीम ने 7 रन बनाकर आउट हुए.
पहली पारी में सिएटल ऑर्कास ने बनाय अच्छा स्कोर
फाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सिएटल ऑर्कास की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से ओपनिंग पर क्विंटन डी कॉक ने 52 गेंदों में 167.31 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 87 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान डि कॉक ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें…
Watch: जब लाइव मैच में ही रोहित शर्मा के हाथों कूट दिए गए चहल! वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?
[ad_2]
Source link